लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना गिरफ्तार:जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ने फायरिंग की

लश्कर-ए-मुस्तफा का सरगना गिरफ्तार:जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे जिंदा पकड़ाजम्मू के कुंजवानी में शनिवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी को जिंदा पकड़ लिया। यह कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का सहयोगी संगठन है। आतंकी की पहचान हिदयातुल्लाह मलिक के रूप में हुई है।

पिस्टल और ग्रेनेड बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि स्पेशल इनपुट के बाद जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई के बाद उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। जम्मू के SSP श्रीधर पाटिल ने बताया कि मलिक के पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।

चांपोरा में आतंकी हमला
दूसरी ओर, श्रीनगर के चांपोरा इलाके में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) को निशाना बनाया। इस दौरान एक जवान के घायल हाेने की खबर है। कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि फायरिंग में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार यादव घायल हुए हैं। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पिछले साल 221 आतंकी मारे गए
इससे पहले 2 फरवरी को सरकार ने संसद में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 221 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 2019 में सुरक्षा बलों ने 157 और 2018 में 257 आतंकियों को ढेर किया था। यह आंकड़ा पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कैपिटल मार्केट से बैन:SEBI के फैसले के खिलाफ SAT पहुंचे फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर किशोर बियानी
    February 8, 2021
    नक्सलियों से निपटेंगी महिला कमांडो; पहली बार कोबरा यूनिट में 34 महिला कैडेट्स को चुना गया
    February 8, 2021