एक और आंदोलनकारी की मौत:बहादुरगढ़ में दिल्ली की दहलीज पर जींद के किसान ने लगाया फंदा
February 8, 2021
नाके पर कागजात मांगे तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कर दी पुलिस की धुनाई
February 8, 2021

बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंपर, एक पुलिससकर्मी पर चढ़ाने का किया प्रयास

पुलिसकर्मी पर हमला:बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड डंपर, एक पुलिससकर्मी पर चढ़ाने का किया प्रयास,अस्पताल में दाखिलमेवात में दिन रात ओवरलोड डंपर सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे हैं और हादसे को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार की रात नूंह शहर के अड़बर चौक से गुजर रहे ओवरलोड हाईवा ने एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। पुलिसकर्मी गिर्राज ने ओवरलोड हाईवा को रोकना चाहा तो हाईवा चालक ने पुलिसकर्मी के ऊपर हाईवा चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचाते हुए दूसरी ओर जा गिरा।

जिसके चलते पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस हादसे को अंजाम देते हुए हाईवा (एचआर 74-बी-3991) चालक मौके से हाईवा लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मी गिर्राज को मेडिकल कॉलेज नलहड़ में पहुंचा।

नूंह सिटी थाना प्रभारी हादी खान ने कहा कि इस मामले में हाईवा गाड़ी के अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। हाईवा गाड़ी के मालिक व चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोनों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई हैं। बता दें नूंह के दिल्ली-अलवर रोड पर ओवरलोड डंपरों का बोलबाला साफ देखने को मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES