परीक्षा की घड़ी:चंडीगढ़ में कम्बाइंड डिफेंस सर्विस की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, दूसरी पाली के लिए गेट पर पहुंचे स्टूडेंटशहर में स्कूलों व कॉलेजों में 47 परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे स्टूडेंट,बाहर परिजन इंतजार में बैठे रहे
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की ओर से कराई जाने वाले कम्बाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की परीक्षा आज रविवार को चंडीगढ़ के कई परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। आज की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक पूरी हो गई है। अब दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 12.00 बजे से दूसरी परीक्षा शुरू होने वाली है। उसके लिए स्टूडेंट अपना आई कार्ड व अन्य जरूरी सामान लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर लाइन में लगे हुए है।कई राज्यों से आए
शहर में आज सीडीएस की परीक्षा को लेकर हरियाणा,पंजाब,हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के स्टूडेंट भाग ले रहे है। शहर के विभिन्न सेक्टरों में स्थित कॉलेज और सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट परीक्षा दे रहे हैं।परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंच गए। वे कोविड गाइडलाइन को पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगा कर केंद्रों पर पहुंचे।परीक्षा केंद्रों के बाहर इंतजार करते परिजन
आज शहर में बनाए गए सीडीएस परीक्षा केंद्रों के बाहर स्टूडेंट के परिजन अपने बच्चों का इंतजार करते रहे। परीक्षा शुरू होने से लेकर परीक्षा खत्म होने तक उनके परिजन सड़क किनारे बैठ कर उनका इंतजार करते रहे।पंजाब के बठिंडा से आए एक परिजन ने कहा कि परीक्षा को लेकर आज सुबह अपनी गाड़ी से निकले,पांच घंटे में चंडीगढ़ पहुंचे। हरियाणा के अंबाला से आए एक परिजन ने कहा कि वे भी सुबह ही घर से निकले थे। हिमाचल के सोलन व कई अन्य स्थानों से आए परिजनों ने कहा कि वहां बर्फबारी के बाद ठंड ज्यादा होेने के कारण अपनी गाड़ी पर ही सुबह निकले थे।