उत्तराखंड त्रासदी:पंत ने राहत कार्य के लिए की मैच फीस देने की घोषणा, लोगों से बचाव कार्य के लिए दान करने की अपीलभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से आहत हैं। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख जाहिर की है। पंत ने बचाव कार्य लिए अपने मैच फीस देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से भी दान करने की अपील की है। पंत हरिद्वार के रहने वाले हैं।
उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदी में गिर गया। इससे बाढ़ की हालात पैदा हो गए और धौलीगंगा पर बन रहा बांध बह गया। इस हादसे में 170 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
चेन्नई टेस्ट में पंत ने बनाए 91 रन
पंत भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। उन्होंने पहले पहली पारी में 88 गेंद पर 99 रन बनाए। इससे पहले पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बेहतर प्रदर्शन
उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट में 118 गेंदों पर 97 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में अहम रोल निभाया था। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट में भी 138 गेंद पर 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 2-1 से हरा कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
टेस्ट में 43.52 की औसत से पंत ने बनाए हैं रन
पंत ने अब तक खेले 16 टेस्ट मैचों में 43.52 की औसत से 1088 रन बना चुके हैं। वहीं 16 वनडे में 26.71 की औसत से 374 रन बनाए हैं। 27 वनडे में 20.5 की औसत से 410 रन बनाए हैं।