बिग बॉस 14:सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को डांटा तो भड़क गए एक्ट्रेस के फैन्स
February 8, 2021
तमिल एक्टर को हुआ कोरोना:सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार का कोविड टेस्ट आया पॉजिटिव,
February 8, 2021

‘धाकड़’:फिल्म का न्यू लुक शेयर कर कंगना रनोट ने खुद को बताया मौत की देवी भैरवी,

‘धाकड़’:फिल्म का न्यू लुक शेयर कर कंगना रनोट ने खुद को बताया मौत की देवी भैरवी, सोशल मीडिया यूजर बोले- तुम फालतू अदाकारा हो; भगवान नहींएक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच सोमवार को उन्होंने फिल्म के सेट से अपने किरदार एजेंट अग्नि के दो न्यू लुक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में कंगना हाथ में राइफल लिए एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।

मौत की देवी भैरवी का रूप है अग्नि
कंगना रनोट ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, “वे उसे अग्नि कहते हैं। एक बहादुर धाकड़ कहते हैं। लेकिन मैं कहती हूं कि वह मौत की देवी भैरवी का रूप है, ‘धाकड़’।” उनके इस कैप्शन पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि हर चीज में भगवान को जोड़ने की क्या जरूरत है।तुम फालतू अदाकारा हो, भगवान नहीं
एक यूजर ने लिखा, “हर चीज में भगवान को जोड़ना जरूरी है क्या, तुम सिर्फ एक फालतू अदाकारा हो कोई भगवान नहीं, खुद से भगवान को जोड़ कर भगवान का अपमान मत करो।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “हिंदुओं की भावनाओं से पैसा कमाना है उसको, धर्म से इसको कोई मतलब नहीं है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “चंद फिल्में करके दिन भर ट्विटर पर गंदगी फैलाके खुद को बब्बर शेरनी और झांसी की रानी समझने वाली कंगना, इस देश की असली शेरनी इस देश की मेहनतकश महिलाएं हैं, जो किसानी कर देश का पेट भरती हैं। सीमाओं पर देश की रक्षा करती हैं। वाई प्लस सुरक्षा ले कर हवाबाजी करने से कुछ नहीं होता।”

25 करोड़ में शूट हुआ फिल्म का एक एक्शन सीन
कुछ दिनों पहले कंगना ने फिल्म से एक एक्शन सीन के रिहर्सल का वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “ऐसा डायरेक्टर कभी नहीं देखा, जो रिहर्सल को इतना महत्व और समय देता है। सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंस में से एक कल रात से शूट होगी। लेकिन इसकी तैयारी से हैरान हूं। बहुत कुछ सीख रही हूं। 25 करोड़ रुपए से ज्यादा एक अकेली एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किया जा रहा है।” इससे पहले उन्होंने पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की थी।दिवाली पर रिलीज होगी ‘धाकड़’
रजनीश घई के निर्देशन में बन रही ‘धाकड़’ इसी साल दिवाली के मौके पर 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना इस फिल्म में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनोट की फिल्म ‘थलाइवी’ भी इसी साल रिलीज होनी है, जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर बेस्ड है।’धाकड़’ के बाद कंगना ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू करेंगी। वे ‘अपराजित अयोध्या’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बेस्ड एक अनटाइटल्ड फिल्म की घोषणा भी कर चुकी हैं। उनके प्रोडक्शन की एक अन्य फिल्म में उन्हें इंदिरा गांधी की भूमिका में देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES