उत्तराखंड में आपदा:चमोली में एवलॉन्च के बाद धौलीगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा,
February 8, 2021
कश्मीर मेंशूटिंगकरेंगे जॉनअब्राहम: शाहरुख खान की ‘पठान’ से पहले जॉन ने ‘अटैक’ की शूटिंग शुरू की
February 8, 2021

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार,पोर्न वीडियो बनाकर अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप

संकट में सेलिब्रिटी:32 साल की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ गिरफ्तार, पोर्न वीडियो बनाकर अपनी वेब वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोपएक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने अरेस्ट किया है। उन पर पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आरोप है। आज (रविवार को) उन्हें मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई तब हुई, जब तीन लोगों ने अपनी शिकायत में कहा कि उन पर पोर्न फिल्मों में काम करने का दबाव बनाया गया था।

गहना ने 87 पोर्न वीडियो बनाए

एक न्यूज पोर्टल से बातचीत ने मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि गहना ने 87 पोर्न वीडियो बनाए हैं और उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इन्हें देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है, जिसका चार्ज 2000 रुपए रखा गया है।

‘गंदी बात’ में नजर आई थीं गहना

32 साल की गहना का जन्म का नाम वंदना तिवारी है। उन्होंने भोपाल, मध्य प्रदेश से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बात अगर गहना के काम की करें तो वे स्टार प्लस के शो ‘बहनें’ में लीड रोल में नजर आई थीं। 2012 में गहना ने मिस एशिया बिकनी कॉन्टेस्ट जीता था। इसके अलावा पिछले 6 सालों में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। गहना को पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘गंदी बात’ और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।

गहना वशिष्ठ के नाम ये विवाद भी

गहना तिरंगा लपेटकर फोटोशूट कराने और मैरीकॉम द्वारा ओलिंपिक मेडल जीतने पर न्यूड फोटो खिंचाने के चलते विवादों में रह चुकी हैं। 2018 में गहना तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर दावा किया था कि वे अपनी उम्र कम बताती हैं। गहना ने यह दावा भी किया था कि अर्शी ने 50 साल के आदमी से शादी की है और उनके खिलाफ 10 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जिनमें से चार भारत और पाकिस्तान के झंडों के अपमान के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES