उत्तराखंड में आपदा:चमोली में एवलॉन्च के बाद धौलीगंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा, किनारे पर बसे गांव खाली करवाए गएउत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की खबर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक संकट बढ़ गया है। अभी तक मिली सूचना के अनुसार नदी किनारे के सारे गांव खाली कराए जा रहे हैं।हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अफसरों से हालात का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत प्रभावित इलाकों में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।