चीन में नई एजुकेशन गाइडलाइंस:हॉन्गकॉन्ग में 6 साल के बच्चों पर भी चीन की नजर
February 8, 2021
अयाज मेमन की कलम से:सवाल है कि अगर कुलदीप पहली या दूसरी पसंद भी नहीं तो टीम में क्यों है?
February 8, 2021

इशांत ने कहा-कैप्टन मैं बॉलिंग कर सकता हूं;विराट बोले-2 दिन में मन नहीं भरा क्या

300वें विकेट का इंतजार बढ़ा:इशांत ने कहा-कैप्टन मैं बॉलिंग कर सकता हूं; विराट बोले-2 दिन में मन नहीं भरा क्या, फिर बुमराह को थमा दी गेंदइंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। इससे टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल विकेटों की संख्या 299 पर पहुंच गई। उम्मीद थी कि मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में इशांत को बॉलिंग मिलेगी और वे अपना 300वां विकेट हासिल कर सकेंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। विराट ने एक छोर से जसप्रीत बुमराह को और दूसरे छोर से रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमा दी। ऐसा नहीं है कि इशांत ने गेंदबाजी की मांग नहीं थी। इस बारे में इशांत और विराट की बातचीत स्टंप्स माइक पर कैप्चर हो गई।

आकाश चोपड़ा ने कमेंट्री के दौरान किया खुलासा
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो यह कमेंटेटर्स के बीच यह चर्चा हुई कि आखिरी इशांत गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे। एक कमेंटेटर ने आशंका जताई कि मुमकिन है कि इशांत पूरी तरह फिट न हों। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने स्थिति स्पष्ट की।

चोपड़ा ने कहा, ‘सुबह हमने स्टंप्स माइक के जरिए इशांत और विराट की बातचीत सुनी थी। इशांत ने कहा था कि कैप्टन मैं बॉलिंग कर सकता हूं। इस पर विराट बोले-2 दिन बॉलिंग कर मन नहीं भरा क्या।’ इसके बाद विराट ने बुमराह और अश्विन के साथ जाने का फैसला किया। दोनों ने एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को समाप्त कर दिया।

300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे इशांत
इशांत शर्मा एक विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ने यह उपलब्धि हासिल की है। कपिल ने 434 और जहीर ने 311 विकेट लिए हैं। अब इशांत को अब 300 विकेट का माइलस्टोन पार करने के लिए कम से कम इंग्लैंड की दूसरी पारी तक इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES