कोरोना दुनिया में:वायरस के नए स्ट्रेन पर बेअसर है ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन
February 8, 2021
एअर इंडिया को 13 साल का सबसे बड़ा घाटा:महाराजा को बेचने में दिक्कत और बढ़ेगी,
February 8, 2021

अपकमिंग स्मार्टफोन:इस हफ्ते लॉन्च होंगे शाओमी, नोकिया और इंफिनिक्स के ये पांच फोन,

अपकमिंग स्मार्टफोन:इस हफ्ते लॉन्च होंगे शाओमी, नोकिया और इंफिनिक्स के ये पांच फोन, जानिए लॉन्च डेट से फीचर्स तक सबकुछनया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस हफ्ते कई बेहतरीन ऑप्शन बाजार में आने वाले हैं। शाओमी, नोकिया और इंफिनिक्स इस हफ्ते अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो कुछ ग्लोबली लॉन्च होंगे। हमने पांच ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है, जो अगले 7 दिनों में लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन में क्या खास मिलने वाला है…

  1. एमआई 11
    लॉन्च डेट- 8 फरवरी
    संभावित कीमत- 70 हजार रुपएशाओमी 8 फरवरी को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई 11 को ग्लोबली लॉन्च करेगी। फोन में 6.81 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा और यह एंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4600 एमएएच बैटरी होगी, जो टर्बोचार्ज 55 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगी। इसे दो स्टोरेज वैरिएंट (128 जीबी और 256 जीबी) में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 70 हजार रुपए के लगभग होगी।
  2. नोकिया 5.4
    लॉन्च डेट- 10 फरवरी
    संभावित कीमत- 16,900 रुपए
    नोकिया दोबारा भारत के स्मार्टफोन सेगमेंट में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी 10 फरवरी को नोकिया 5.4 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसे ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। फोन में 6.39 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें मेन कैमरा के तौर पर 48 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच बैटरी मिलेगी। फोन की संभावित कीमत 16,900 रुपए हो सकती है।
  3. नोकिया 3.4
    लॉन्च डेट- 10 फरवरी
    संभावित कीमत- 11,999 रुपएनोकिया 5.4 के साथ कंपनी अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर नोकिया 3.4 भी लॉन्च करेगी। इसमें 6.39 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन की संभावित कीमत 11,999 रुपए हो सकती है।
  4. इंफिनिक्स स्मार्ट 5
    लॉन्च डेट- 11 फरवरी
    संभावित कीमत- 8 हजार रुपएइंफिनिक्स अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ‘स्मार्ट 5’ 11 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी। फोन की खासियत यह है कि इसमें 6.6 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करेगा। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा, जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने की सुविधा मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। यह कंपनी का मोस्ट अफोर्डेबल फोन होगा जिसकी कीमत 8000 रुपए हो सकती है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।
  5. रेडमी K40 प्रो
    संभावित लॉन्च डेट- 14 फरवरी
    संभावित कीमत- 34,999 रुपए
    चीनी कंपनी शाओमी 14 फरवरी को फ्लैगशिप रेडमी K40 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें रेडमी K40, रेडमी K40S के साथ टॉप वैरिएंट रेडमी K40 प्रो का नाम शामिल है। रेडमी K40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। रेडमी K40 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी तक की रैम और 6.67 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरे मिलेंगे। स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी मिलेगी और इसकी कीमत शुरुआती 34,999 रुपए हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES