महाराष्ट्र में कोरोना:गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित होने वाले राज्य के 10वें मंत्रीमहाराष्ट्र में इन नामचीन हस्तियों को हुआ कोरोना
डिप्टी सीएम: अजित पवार,
विधानसभा में नेता विपक्ष: देवेंद्र फडणवीस
सहकारिता मंत्री: बाला साहेब पाटिल
लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण
कपड़ा मंत्री: असलम शेख
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री: उदय सावंत
आवास मंत्री: जितेंद्र अह्वाड
सामाजिक न्याय मंत्री: धनंजय मुंडे
पर्यावरण, जल आपूर्ति और स्वच्छता राज्यमंत्री: संजय बंसोड़
राजस्व राज्यमंत्री: अब्दुल सत्तार
मानसून सत्र में शामिल 2200 लोगों का हुआ था कोविड टेस्ट
सितंबर में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले राज्य में सत्र में शामिल होने वाले 2200 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसमें विधानसभा स्पीकर नाना पटोले और 5 विधायक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 40 विधानसभा स्टाफ भी कोविड-19 संक्रमित हुआ था।
एनसीपी के विधायक की कोरोना से हुई थी मौत
28 नवंबर को महाराष्ट्र एनसीपी के विधायक भारत भालके का कोरोना से निधन हो गया था। एक महीने तक संक्रमित रहने के बाद उन्होंने पुणे के रुबी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। भारत सोलापुर जिले के पंढरपुर सीट से विधायक थे।
पिछले 24 घंटों में 2628 नए पॉजिटिव मिले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2628 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2038630 हो गए। राज्य में वायरस से 40 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,255 हो गई। शुक्रवार को 3513 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1952187 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अभी 33936 मरीज इलाजरत हैं। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 95.76 फीसदी जबकि मृत्यु दर 2.51 फीसदी है।
इस बीच, मुंबई शहर में शुक्रवार को संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जबकि चार मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 311019 तक पहुंच गई जबकि मृतक संख्या 11384 हो गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को 54072 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 14875633 नमूनों की जांच की जा चुकी है।