कंप्यूटर बता देगा कोरोना से मौत कब होगी, डेटा रिसर्च के बाद आर्टिफिशियलइंटेलीजेंस90% सटीक
February 6, 2021
ऐतिहासिक कदम:गूगल की हार; ऑस्ट्रेलिया के 7 मीडिया संस्थानों को खबरों के पैसे देने होंगे
February 6, 2021

ट्रम्प शासन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट:ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते लगातार दूसरे साल हेट ग्रुप्स घटे,

ट्रम्प शासन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट:ट्रम्प के राष्ट्रपति रहते लगातार दूसरे साल हेट ग्रुप्स घटे, ओबामा और बुश के वक्त इनकी संख्या ज्यादा थीपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में भेदभाव बढ़ा था और श्वेत राष्ट्रवाद की आड़ में रंगभेद चरम पर पहुंच गया था। यहां तक कि ट्रम्प की विदाई से पहले कैपिटल हिल में हिंसा तक हुई। इस सबके बावजूद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसके मुताबिक, अमेरिका में हेट ग्रुप्स की संख्या लगातार दूसरे साल घटी है। हालांकि, नफरत फैलाने वाला कंटेंट 4 गुना बढ़ गया है। ओबामा और बुश के दौर में हेट ग्रुप की संख्या ज्यादा थी।क्लिंटन इन तीनों से बेहतर, तब 667 हेट ग्रुप थे

साउदर्न पॉवर्टी लॉ सेंटर (SPLC) की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 20 साल के हेट ग्रुप्स का विश्लेषण करें, तो बिल क्लिंटन इन तीनों की तुलना में बेहतर साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल के आखिरी साल में अमेरिका में सिर्फ 667 हेट ग्रुप सक्रिय थे। वहीं बुश और ओबामा के कार्यकाल में यह 900 से ज्यादा हो गई। ट्रम्प के कार्यकाल में लगातार दूसरी बार इनकी संख्या घटी है।

इंटरनेट से बढ़ रहा नफरत फैलाने वाला कंटेंट

रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट और सोशल मीडिया नफरत फैलाने वाले कंटेंट को फैलाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इनमें रंगभेद, नस्लवाद, राष्ट्रवाद और कट्टरता से जुड़ी नफरत ऑनलाइन चलती है। 2020 में एंटी इमिग्रेशन, एंटी-मुस्लिम, एंटी-एलजीबीटीक्यू, नस्लवाद से जुड़े कंटेंट के करीब 4,900 मामले सामने आए। यह 2019 की तुलना में करीब 4 गुना ज्यादा हैं।14 विचारधाराओं वाले 317 गुट सबसे ज्यादा सक्रिय

अमेरिका में करीब 25 अलग-अलग विचारधाराओं वाले गुट सक्रिय हैं। 14 विचारधाराओं के 317 गुट सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। एंटी-मुस्लिम, एंटी-एलजीबीटीक्यू विचारधारा वाले हेट ग्रुप्स की संख्या भी 35 से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES