1984 दंगों के बाद अंगद बेदी के परिवार को मिली थी दिल्ली और देश छोड़कर जाने की सलाह
February 6, 2021
हिमेश रेशमिया की पहल:सिंगर ने कहा- जल्दी ही बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाला हूं,
February 6, 2021

कंगना की बात:कंगना का खुलासा- मैंने जो भी कमाया, उसका ज्यादातर हिस्सा दे दिया

कंगना की बात:कंगना का खुलासा- मैंने जो भी कमाया, उसका ज्यादातर हिस्सा दे दिया; समुदाय विशेष पर की गई पोस्ट पर अगली सुनवाई मार्च मेंरिहाना को आड़े हाथों लेनी वाली कंगना रनोट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी बंट गए हैं। कुछ उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ विरोध में। रिहाना के ट्वीट के बदले कीमत लेने की बात लिखने पर ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लिया तो कंगना ने अपनी कमाई से जुड़ी बातें शेयर कीं। सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वे जितना कमाती हैं उसका अधिकांश हिस्सा दूसरों को दे देती हैं।

कंगना ने बताया ब्रांड्स ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए
कंगना ने सोशल मीडिया पर रिप्लाय देते हुए लिखा- मैं डींगे नहीं मारती। मैं फेयरनेस क्रीम, आइटम नंबर, शो, बड़े हीरो की फिल्में नहीं करती हूं। और तो और अब सभी ब्रांड्स ने मेरे कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिए हैं। फिर भी जो कुछ भी मैं कमाती हूं, उसमें से ज्यादातर मैं दे देती हूं और बदले में बहुत ज्यादा हासिल कर लेती हूं। समझ नहीं आता लोगों को देने के लिए कैसे प्रोत्साहित करूं, बस इतना ही।
सोशल मीडिया से जुड़े केस की सुनवाई मार्च में
वहीं दूसरी ओर कंगना पर मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट अंधेरी में चल रहे केस में अगली सुनवाई मार्च तक टल गई है। कोर्ट ने मुंबई की अंबोली पुलिस को प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने का समय दिया है। अब अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी। गौरतलब है कि इससे पहले केस की सुनवाई 5 जनवरी को हुई थी और 4 फरवरी तक जांच रिपोर्ट दाखिल करने कहा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES