छात्रों को एक और अवसर:MP बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्र लेट फीस के साथ भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
February 5, 2021
ड्रोन से होगा फसलों का सर्वे:फसल बीमा योजना के समय से सेटलमेंट के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को मंजूरी,
February 5, 2021

सुप्रीम कोर्ट ने तय की पेड़ों की कीमत:विशेषज्ञों ने बताया एक पेड़ की एक साल की कीमत 74500 रुपए

पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने तय की पेड़ों की कीमत:विशेषज्ञों की कमेटी ने बताया एक पेड़ की एक साल की कीमत 74500 रुपए100 साल पुराने हेरिटेज पेड़ों की कीमत एक करोड़ से अधिक हो सकती है
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्ति एक विशेषज्ञ समिति ने पेड़ों के मूल्यांकन संबंधित रिपोर्ट पेश कर दी है। इस समिति के निष्कर्ष के अनुसार एक पेड़ का एक साथ का आर्थिक मूल्य 74500 रुपए हो सकता है। अर्थात पेड़ की उम्र से हर साल 74500 से गुणा कर उसका मूल्य तय करना चाहिए। देश में पहली बार पेड़ों का आर्थिक मूल्यांकन किया गया है।

समिति ने रिपोर्ट में कहा कि 100 साल पुराने एक हेरिटेज पेड़ की कीमत एक करोड़ से ज्यादा हो सकती है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने जनवरी 2020 में इस समिति के सदस्य को पेड़ों का आर्थिक मूल्य तय करने को कहा था। यह कीमत पेड़ द्वारा दी जाने वाली ऑक्सीजन की कीमत और अन्य लाभों पर आधारित हो सकती है। इस खंडपीठ में चीफ जस्टिस के साथ एएस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यम भी शामिल थे। उन्होंने केवल पेड़ की लकड़ी के आधार पर ही नहीं बल्कि पर्यावरण में पेड़ों के सकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखकर मूल्यांकन किया है।

एक साल की पेड़ की कीमत का गणित

ऑक्सीजन- 45,000
खाद की कीमत- 20,000
लकड़ी की कीमत- 10,000
कुल कीमत- 74500

पश्चिम बंगाल रेलवे ने ओवरब्रिज बनाने के लिए हेरिटेज पेड़ सहित 356 पेड़ काटने की मंजूरी मांगी थी। इस मुद्दे पर समिति ने कहा था कि इन पेड़ों की कीमत 2.2 अरब है, जो इस प्रोजेक्ट की कीमत से भी अधिक है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट

पेड़ की उम्र में हर साल 74500 रुपए का गुणा कर उसका मूल्य तय करना चाहिए। 100 साल पुराने हेरिटेज पेड़ों की कीमत एक हजार से ज्यादा हो सकती है, पेड़ जितना पुराना उतनी ज्यादा कीमत बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES