रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी:5 फरवरी से ट्रैक पर दौड़ेगी श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन, टाइमिंग शेड्यूल जारी, देखें और ऑनलाइन बुकिंग कराएंरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। ट्रेन पूरी तरह से रिजर्वेशन पर आधारित होगी। ऑनलाइन टिकट बुक करवानी होगी। हिसार, हांसी, भिवानी व अन्य कई मुख्य रूट से होकर यह ट्रेन गुजरेगी।
श्रीगंगानगर-रेवाड़ी ट्रेन प्रतिदिन श्रीगंगानगर से 1:45 बजे रवाना होगी और 12 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी से 12:50 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन हिंदुमलकोट, पंचकोसी, अबोहर, मलोट गिदड़बाहा, बठिंडा, रतनगढ़, मंडी आदमपुर, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, पातुवास, महराणा, झाड़ली, सुधराना, कोसली, नांगल, पठानी, जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास आदि स्टेशनों पर ठहरेगी।