संगीत सेरेमनी:मां पद्मिनी के साथ ढोल की थाप पर थिरकते दिखे प्रियांक, कोर्ट मैरिज के बाद शुरू हुईं शादी की रस्मेंपद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 4 फरवरी को दोनों की कोर्ट मैरिज हुई। इसके बाद संगीत सेरेमनी में जाते हुए प्रियांक और पद्मिनी का वीडियो सामने आया, जिसमें वे ढोल की थाप पर थिरकते दिखे। दोनों 5 फरवरी को पावना लेक के पास हिंदू रिवाज के तहत फेरे लेंगे।मार्च में होगी क्रिश्चियन वेडिंग
पिछले साल दिसंबर में प्रियांक और शजा की सगाई हुई थी। मार्च के पहले सप्ताह में वे मालदीव में क्रिश्चियन रिवाज से शादी करेंगे। प्रियांक ने 2013 में फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2020 में वे ‘सब कुशल मंगल’ में नजर आए, जो रवि किशन की बेटी रीवा की डेब्यू फिल्म थी। बात शजा की करें तो वे ‘ऑलवेज कभी कभी’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।