तीन दिनों में शहर में ऐसी दूसरी वारदात:नशीला पदार्थ सुंघाकर वृद्धा से बाली व लॉकेट ले गए बदमाश

तीन दिनों में शहर में ऐसी दूसरी वारदात:नशीला पदार्थ सुंघाकर वृद्धा से बाली व लॉकेट ले गए बदमाशबहू का हाथ टूटने पर विराट नगर में रुपए लेने जा रही थी वृद्धा
विराट नगर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंगाकर 75 साल की महिला को बेसुध कर उससे सोने की साढ़े 3 ग्राम की बाली और लॉकेट चुरा लिए। बहू का हाथ टूटने पर वह मॉडल टाउन में कोठी में रुपए लेने जा रही थी। रास्ते में दूधिया ने पपीता खाने का दिया।

महिला ने पपीता नहीं खाया और बातचीत के बाद आगे बढ़ गई। बाद में दूधिया के पास खड़े होकर आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। उसकी शिकायत पर असंध रोड चौकी पुलिस ने जहरीला पदार्थ खिलाकर गहने चुराने का केस दर्ज किया है।

राजपूत कॉलोनी निवासी बलराज ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता मॉडल टाउन में एक कोठी पर काम करती है। पत्नी का हाथ टूट गया था। इसलिए दो फरवरी को मां 75 वर्षीय सोना देवी बहू अनीता के काम के बदले रुपए लेने के लिए कोठी पर जा रही थी। विराट नगर में दूधिया पपीता खा रहा था। तब मां उससे बातचीत करने लगी।

दूधिया ने मां को पपीता खाने के लिए दिया तो मां ने मना कर दिया। दूधिया के बार-बार कहने पर मां ने पपीता लेकर रख लिया और बातचीत के बाद वह कोठी के लिए बढ़ गई। तभी बाइक पर एक युवक आया और दूधिया वाले से बातचीत के बाद वह मां के पास आया। उसने मां को बातचीत में फंसा लिया। तभी उसका दूसरा साथी आया और मां को कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।

चक्कर आने के बाद मां बेहोश हो गई, जब उसे होश आया तो कानों में दो ग्राम की सोने की बाली व डेढ़ ग्राम का ओम गायब था। दोनों बदमाश वारदात करके भाग गए। ठगी के बाद पीड़ित महिला घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। अगले दिन परिजन असंध रोड चौकी पर गए और अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    6.2 एमएम हुई बारिश, 5 डिग्री गिरा तापमानअफगानिस्तान से जम्मू एंड कश्मीर की तरफ मूव हो रहे
    February 5, 2021
    जहरीली शराब से मौत का मामला:एसआईटी की 370 पेज की रिपोर्ट में 2200 पेज के दस्तावेज जोड़े
    February 5, 2021