ड्रोन से होगा फसलों का सर्वे:फसल बीमा योजना के समय से सेटलमेंट के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को मंजूरी,
February 5, 2021
सीरो सर्वे में दावा- 21.5% लोग संक्रमित हुए, गांवों से ज्यादा शहरी बस्तियों के लोग चपेट में आए
February 5, 2021

किसान आंदोलन ने बदला ट्रेंड:हरियाणा में अब शादी के कार्ड पर छपने लगे हल-ट्रैक्टर,

किसान आंदोलन ने बदला ट्रेंड:हरियाणा में अब शादी के कार्ड पर छपने लगे हल-ट्रैक्टर, आई लव खेती और नो फार्मर-नो फूड जैसे स्टीकर्स का भी ट्रेंडकृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने हरियाणा में शादियों के कार्ड और गाड़ियों पर स्लोगन का ट्रेंड बदल दिया है। अब लोग शादी के कार्ड पर ट्रैक्टर और हल प्रिंट करवाने लगे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी लग्जरी गाड़ियाें पर आई लव खेती, नो फार्मर-नो फूड जैसे स्लोगन लिखवा रहे हैं।

14 फरवरी को शादी का शुभ मुहूर्त है। प्रिंटिंग प्रैस वालों का कहना है कि शादी के हर दूसरे कार्ड पर किसानों के समर्थन में स्लोगन छपवाए जा रहे हैं। इनमें किसान के साथ नौकरीपेशा लोग भी शामिल हैं।

बॉर्डर पर नहीं गए, इसलिए कार्ड से दिया संदेश
कैथल निवासी प्रवीन ढुल ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी शादी है। उन्होंने एमकॉम, बीएड किया है। अब शहर में रहते हैं। पिता, दादा, परदादा सब खेती से जुड़े थे। पिता दिल्ली में बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन वे दिल्ली नहीं जा सकते, इसलिए कार्ड से समर्थन कर रहे हैं।पहली बार छोटूराम, भगत सिंह के चित्र छपवा रहे
शहर के एक प्रिंटिंग प्रैस संचालक दिनेश शर्मा ने बताया कि पहली बार लोग शादी के कार्ड पर किसानों का समर्थन करते हुए स्लोगन लिखवा रहे हैं। इसके अलावा भगत सिंह, सर छोटूराम जैसे महापुरुषों के चित्र कार्डों पर छपवाने का ट्रेंड बढ़ा है। हर दूसरा ग्राहक शादी के कार्ड पर किसानों के समर्थन में स्लोगन लिखवा रहा है। स्टीकर लगाने वाले राज सिंह ने बताया कि पहले ग्राहक अपने वाहन पर पुलिस, प्रेस, आर्मी, खुद की जाति, गोत्र लिखवाते थे, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES