CRPF कैंप में फायरिंग:​​​​​​​जगदलपुर में एक जवान ने साथी जवानों पर सर्विस राइफल से गोलियां दागीं
February 5, 2021
विश्व कैंसर दिवस:गुजरात की डॉ. ने दान किए अपने बाल, कहा- असली सुंदरता बालों से नहीं,
February 5, 2021

अमृतसर में NIA की दबिश:ISI के इशारे पर काम कर रहे प्रॉपर्टी डीलर के घर से 20 लाख की ड्रगमनी

अमृतसर में NIA की दबिश:ISI के इशारे पर काम कर रहे प्रॉपर्टी डीलर के घर से 20 लाख की ड्रगमनी और 120 कारतूस बरामदपंजाब के सीमावर्ती महानगर अमृतसर में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दबिश दी। यहां ISI एजेंट और कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह चीता के इशारे पर काम करने वाले मनप्रीत सिंह के घर से NIA ने 20 लाख की ड्रग मनी, 120 कारतूस और हेरोइन पैक करने वाले दर्जनों लिफाफे बरामद किए हैं। हालांकि, मनप्रीत सिंह पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। पता चला है कि यह प्रॉपर्टी डीलिंग की आड़ में यह काले कारनामे करता था। बहरहाल, तलाश का क्रम जारी है।

अमृतसर के लोहारका रोड पर गली नंबर 7 के पास गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम छापा मारने पहुंची थी। दिनभर चली कार्रवाई में यहां प्रॉपर्टी डीलर मनप्रीत सिंह के घर से 20 लाख की ड्रग मनी, 120 कारतूस और हेरोइन पैक करने वाले दर्जनों लिफाफे बरामद किए गए हैं। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर मनप्रीत सिंह ISI एजेंट और कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह चीता के इशारे पर काम करता था।

इस बारे में NIA की तरफ से बताया गया है कि छापा अप्रैल 2020 में पकड़े गए जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले हिलाल अहमद वागये की जांच की कड़ी में मारा गया है। जांच में सामने आया है कि कुछ महीने पहले पकड़े गए कुख्यात तस्कर और पाकिस्तान की खतरनाक एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले रणजीत सिंह उर्फ चीता के कहने पर मनप्रीत सिंह अपनी I-20 और वरना कार में हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी ठिकाने लगा रहा था। बटाला के तेजा खुर्द गांव निवासी मनप्रीत सिंह कुछ समय पहले विदेश से लौटा है।

लगभग आठ महीने पहले उसने अमृतसर के लोहरका रोड निवासी महेश शर्मा से कोठी किराए पर ली थी। आरोपी ने मकान मालिक को बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और अमृतसर में बसना चाहता है। इसके बाद उसने लोहरका रोड पर रहते हुए 534 किलो हेरोइन मामले में पुलिस को वांछित और हरियाणा में छिपे बैठे रणजीत सिंह उर्फ चीता (अब जेल में बंद) के आदेश पर हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने का कारोबार शुरू कर दिया। हालांकि तब चीता को सुरक्षा एजेंसियां लगातार तलाश कर रही थी। NIA के मुताबिक चीता के जम्मू-कश्मीर में मारे गए हिजबुल कमांडर रियाज अहमज नायकू से भी नजदीकियां बन गई थी।

हिलाल अहमद वागये को अमृतसर (सदर) पुलिस ने 22 अप्रैल 2020 को ट्रक और 32 लाख की ड्रग मनी सहित काबू किया था। हिलाल अहमद अपने आका नायकू के लिए पंजाब के तस्करों से ड्रग मनी लेकर जम्मू-कश्मीर के आतंकी सगठनों को फंडिग किया करता था। पुलिस ने इसी कड़ी में चीता की गिरफ्तारी से पहले उसके चचेरे भाई इकबाल सिंह उर्फ शेरा को भी धर लिया था।

फ्लश में हेरोइन बहाने की आशंका
किराए की कोठी पर रहने वाले मनप्रीत सिंह को भनक लग गई थी कि एनआइए उसके घर पर छापामारी करने वाली है। जब NIA की टीम उसके घर के बाहर पहुंची तो आरोपी और उसके परिवार ने दरवाजा ही नहीं खोला। NIA को इसके लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। आशंका जताई जा रही है कि मनप्रीत सिंह ने भागने से पहले हेरोइन की भारी मात्रा को फ्लश कर दिया है। इसकी भनक लगते ही NIA ने घर के सीवरेज खुलवाए और सख्ती से जांच की, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES