एक लाख 10 हजार कर्मचारियों का पंजीयन:प्रदेश में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाई जाएगी वैक्सीन
February 4, 2021
12 गांवों से ग्राउंड रिपाेर्ट:कमेटियां संभाल रहीं कमान, घर-घर से चंदा कलेक्शन,
February 4, 2021

सुविधा माॅल खाक, 17 घंटे धधकीं लपटें:3 मंजिला मॉल के बेसमेंट में बुधवार तड़के 2 बजे आग लगी

सुविधा माॅल खाक, 17 घंटे धधकीं लपटें:3 मंजिला मॉल के बेसमेंट में बुधवार तड़के 2 बजे आग लगी, शाम 7 बजे बुझी20 इंच मोटी दीवारों को राख बनाकर बाहर निकलने लगीं विकराल लपटें
सोनीपत और करनाल से भी मंगानी पड़ी दमकलें, 16 गाड़ियों ने लगाए 167 चक्कर
आग इतनी भीषण कि 8 लाख लीटर पानी से बुझी, कुछ भी नहीं बचा
ब्रांडेड कपड़ों कि लिए मशहूर जीटी रोड के गोहाना मोड़ स्थित सुविधा मॉल 17 घंटे की आग में खाक हो गया। तीन मंजिला मॉल के बेसमेंट में मंगलवार देर रात 2 बजे आग लगी। बाहर तैनात गार्ड ने शटर से धुआं निकलता देख मॉडल टाउन निवासी मालिक अंकित कटारिया को सूचना दी। अंकित और बेसमेंट में स्टोर चलाने वाले अंशुल मौके पर पहुंचे।

शटर उठाया तो धुंए का ऐसा गुबार निकला कि दोनों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर दमकल की गाड़ी 10 मिनट में ही पहुंच गईं, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। 5 घंटे में आग इतनी विकराल हो गई कि मॉल की 20 इंच मोटी दीवार फाड़कर लपटें बाहर निकलने लगीं। नगर निगम, रिफाइनरी, एनएफएल के साथ सोनीपत व करनाल से दमकल की 16 गाड़ियां मंगाई गईं।

गाड़ियों ने 167 चक्कर लगाए। 17 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 लाख लीटर पानी की मदद से बुधवार शाम 7 बजे आग पर काबू पाया। प्रशासनिक अमला आग बुझाने के प्रयास में लगा रहा। नगर निगम कमिश्नर डॉ. मनोज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप मलिक, डीएसपी सतीश वत्स, तहसीलदार डॉ. कुलदीप, दमकल विभाग के अफसर रामेश्वर और यदुवेंद्र सहित अन्य अफसर मौके पर तैनात रहे।

एक सुई तक बाहर नहीं निकाल सके

मंगलवार रात 10 बजे मॉल बंद कर अंकित घर चले गए। रोजाना की तरह बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात था। आग इस तरह से लगी कि मॉल से एक सुई तक बाहर नहीं निकल पाई। बेसमेंट से तीसरी मंजिल तक सब कुछ जलकर राख हो गया।

मॉल के अंदर जाने का सिर्फ एक ही रास्ता है। शटर खोलते ही धुएं का गुबार आने लगा। इसलिए कोई अंदर नहीं जा सका। इस वजह से आग बुझाने में भी बड़ी दिक्कत आई। बाद में जेसीबी से लेफ्ट साइड की दीवार तोड़कर आग बुझाई गई।

बेसमेंट की 1 दुकान का 60 लाख का नुकसान

बेसमेंट में सेक्टर-12 के अंशुल की होम मैन किट्स स्टोर के नाम से रेडीमेड कपड़ों का दुकान थी। अंशुल ने बताया कि करीब 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्राउंड फ्लोर के साथ ही पहली और दूसरी मंजिल पर अंकित का मॉल चल रहा था। आग से सभी जल गए, लेकिन नुकसान के बारे में अंकित ने कुछ नहीं बताया।

एनएफएल, सेक्टर-25 और टोल से लिया पानी

दमकल की गाड़ियाें ने सेक्टर-25, टोल प्लाजा और एनएफएल से पानी भरा। चूंकि, गोहाना मोड़ से दिल्ली का रूट बंद कर दिया गया था। इसलिए दमकल की गाड़ियां राॅन्ग साइड से महाराज होटल की ओर से मॉल तक आती रहीं।

2009 में बना मॉल: 2009 में 1650 वर्ग गज में मॉल की बिल्डिंग बनी। अंकित करनाल निवासी मामा महेंद्र के साथ मॉल चलाते थे। बेसमेंट में कुछ हिस्सा पार्किंग था और एक हिस्से में कपड़े की दुकान थी।

215 कर्मचारी काम करते थे: मॉल में 215 कर्मचारी थे। सभी बेरोजगार हो गए। पूरी बिल्डिंग खत्म हो गई। नए सिरे से बिल्डिंग बनानी होगी। तब ही मॉल शुरू हो सकेगा।

धुएं का ऐसा गुबार… मालिक ने भागकर बचाई जान

गार्ड की सूचना पर पहुंच शटर खोला तो आंखों के सामने छा गया अंधेरा

रात 2 बजे गार्ड राजेश ने फोन कर बताया कि शटर के अंदर से धुआं निकल रहा है। मैं दोस्त के साथ मॉल पर पहुंचा। बेसमेंट में दुकान चलाने वाले अंशुल भी पहुंच गए। अंशुल ने बेसमेंट का और मैंने ग्राउंड फ्लोर का शटर खोला तो धुएं का ऐसा गुबार बाहर आया कि सामने अंधेरा छा गया। हम दोनों ने भागकर जान बचाई। मैंने फोन करके सूचना दी। फिर, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES