जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीनगर में पहली बार बर्फबारी के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट
February 4, 2021
दिल्ली हिंसा:किसी का घर चलाने वाला तो किसी का जवान बेटा जेल में, कई को पता भी नहीं
February 5, 2021

वाराणसी में WWE रेसलर:रिंकू सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव दरबार में की पूजा,

वाराणसी में WWE रेसलर:रिंकू सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव दरबार में की पूजा, फैंस के साथ ली सेल्फीभदोही के होलपुर गांव के रहने वाले हैं रिंकू सिंह
WWE रेसलर रिंकू सिंह बुधवार शाम बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा की। रिंकू सिंह के यहां पहुंचने की खबर मिलते ही फैंस ने उनको घेर लिया। रिंकू ने भी किसी को निराश न करते हुए फैंस के साथ सेल्फी ली। इस दौरान रिंकू सिंह ने बताया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। भारत हमारे हृदय में बसता है। देश का नाम विदेशों में करना फक्र की बात होती है।

काल भैरव दरबार में पहना काला धागा

रिंकू ने बताया WWE दुनिया में चर्चित है। हाल में खेले गए फाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह, ड्रीयू माइकेल टायर और सौरव गुर्जर की टीम इंडस शेर ने जिंदल महल, सुनील सिंह और समीर सिंह की टीम बॉलीवुड वायस को हराया है। रिंकू के जीवन पर द मिलियन डॉलर आर्म फिल्म भी बन चुकी है। रिंकू सिंह राजपूत ने बताया कि भगवान आशीर्वाद और शक्ति देते रहे, मैं भारत का नाम बुलंदियों पर पहुंचता रहूंगा।

रिंकू सिंह राजपूत की टीम ने WWE के तीन मैच खेले हैं। तीनों में जीत मिली हैं। वे 2008 से विदेश में हैं। उन्होंने अमेरिका के पैरट्स क्लब की तरफ से बेसबॉल के खिलाड़ी के रूप में कॅरियर की शुरुआत की थी। तीन साल पहले उन्होंने WWE की तरफ रुख किया और सफल खिलाड़ी बन गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES