राई में 70 दिन से सड़कें जाम:उद्योगपति बोले- 3800 इंडस्ट्रीज बंद होने के कगार पर,
February 4, 2021
सुरक्षा को मजबूती:वीवीआईपी के चालकों को प्रशिक्षण दे रहे एनएसजी कमांडो,
February 4, 2021

टिकरी बाॅर्डर:पुलिस-किसानों में लाउड स्पीकर की होड़, पुलिस ने मास्क की सलाह दी

टिकरी बाॅर्डर:पुलिस-किसानों में लाउड स्पीकर की होड़, पुलिस ने मास्क की सलाह दी तो किसानों ने अपना स्पीकर घुमाकर सुनाया भाषणदिल्ली पुलिस ने बुधवार को टिकरी बाॅर्डर पर मंच बनाकर भाषण दे रहे किसानों के मंच के पास बड़े-बडे लाउड स्पीकर लगाकर किसानों को कोरोना से बचने की जानकारी दे कर चेहरे पर मास्क लगाने की सलाह देने लगी है। वहीं अपने भाषण में खलल पड़ता देख किसानों ने एक साथ कई लाउड स्पीकरों के मुंह मंच के पीछे दिल्ली पुलिस के जवानों की तरफ कर दिए हैं।

इस तरह से दोनों तरफ से चल रही आवाजों से जहां पर मंच पर बैठे किसान परेशान है वहीं दिल्ली पुलिस व बीएसएफ के जवानों को भी केेंद्र सरकार के बारे में सुनाई जा रही खरी-खरी बाते सुनने को मजबूर होना पड़ रहा है। शाम चार बजे तक दोनों तरफ से आवाज़ बार-बार तेज करने का सिलसिला जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES