स्नो क्रिकेट चैम्पियनशिप:जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीनगर में पहली बार बर्फबारी के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, युवाओं को मिलेगा बढ़ावाजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहली बार स्नो क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। J&K क्रिकेट एसोसिएशन के सुपर सेवेन क्रिकेट एसोसिएशन ने श्रीनगर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया। इससे अब स्थानीय युवाओं को बर्फबारी के बीच भी क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट आयोजित कराने की खिलाड़ी कर रहे तारीफ
टूर्नामेंट आयोजित कराने को लेकर खिलाड़ी एसोसिएशन की तारीफ भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह के और भी टूर्नामेंट्स आयोजित किए जाने चाहिए। स्थानीय खिलाड़ी गौहर राशिद ने कहा कि यह काफी अच्छी पहल है। अब हम ठंड में भी क्रिकेट खेल पाएंगे। इससे जम्मू-कश्मीर के भी युवा क्रिकेट में आगे बढ़ पाएंगे।
बर्फबारी से आउटडोर गेम्स में आती है दिक्कत
ठंड में कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी होती है। इससे वहां के खिलाड़ियों को आउटडोर गेम्स खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक और स्थानीय खिलाड़ी राशिद सफीक ने कहा कि पहले हम ठंड घर में रहकर बिताते थे, या फिर जम्मू जाना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। हम इस टूर्नामेंट को एंजॉय करेंगे।
दूसरे टूर्नामेंट्स भी आयोजित किए जाने चाहिए
वहीं एक स्थानीय रमीज अहमद का कहना है कि क्रिकेट चैम्पियनशिप से दूसरे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब बर्फबारी में दूसरे टूर्नामेंट्स भी आयोजित किए जा सकेंगे।