EVM का विकल्प:महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से मतदान कराने की कवायद शुरू, विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कानून बनाने का दिया निर्देशमहाराष्ट्र के मतदाताओं को EVM के अलावा बैलेट पेपर से भी मतदान करने का विकल्प मिल सकता है। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को विधान भवन में बैठक कर अधिकारियों के साथ चर्चा की और जल्द कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, नागपुर के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश उके ने विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में लिखित मांग की थी। बैठक में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बलदेव सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, विधानमंडल सचिवालय के सचिव राजेंद्र भागवत और विधि एवं न्याय विभाग के सचिव भुपेंद्र गुरव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पटोले ने कहा-कौन ज्यादा विश्वसनीय यह जनता तय करे
पटोले ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, संविधान के अनुच्छेद 328 के अनुसार राज्य विधानमंडल को अपने यहां चुनाव संबंधी कानून बनाने का अधिकार है। इसी आधार पर कानून बनाने का निर्देश दिया है। अगर, महाराष्ट्र में यह कानून बन जाता है तो निकाय और विधानसभा के चुनाव में लोगों के पास वोटिंग के लिए दोनों विकल्प होंगे। EVM और बैलेट पेपर में कौन ज्यादा विश्वसनीय है, यह जनता तय करे।