टीम इंडिया को इरफान पठान की सलाह:कुलदीप जैसे स्पिनर रोज नहीं मिलते, इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग-11 में मौका देंपूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जरूर मौका मिलना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इरफान ने कहा, ‘कुलदीप एक यूनिक बॉलर हैं। वे इस सीरीज में जरूर अच्छा परफॉर्म करेंगे।’
कुलदीप के पास है दुर्लभ स्किल
इरफान ने कहा कि आपको रोज-रोज लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर नहीं मिलते हैं। कुलदीप के पास स्पिन बॉलिंग की दुर्लभ स्किल है। बल्लेबाजों को इस तरह के बॉलर्स को खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं होता है। इसलिए कुलदीप के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि आप इतिहास उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ रिस्ट स्पिनर अच्छा परफॉर्म करते हैं।
तीन महीने से बेंच पर हैं कुलदीप यादव
ऐसा नहीं है कि कुलदीप यादव का टीम इंडिया में चयन नहीं हो रहा है। वे स्क्वॉड में चुने जा रहे हैं लेकिन प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट से पहले जब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों चोटिल गए थे तब उम्मीद थी कि कुलदीप को मौका मिलेगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। उस टेस्ट मैच में बतौर स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया।
कुलदीप का मनोबल कायम रखना टीम मैनेजमेंट का काम
इरफान ने कहा, ‘लंबे समय तक प्लेइंग-11 में जगह न मिलने से मन में निराशा घर कर सकती है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की भूमिका काफी अहम हो जाती है कि वे कैसे कुलदीप की मानसिकता को सकारात्मक बनाए रखते हैं। इरफान ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वे सही काम कर रहे हैं और यही वजह है कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।’
6 टेस्ट में ले चुके हैं 24 विकेट
कुलदीप ने अब तक छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सीरीज के पहले टेस्ट मैच के टीम कॉम्बिनेशन के बारे में इरफान ने कहा, ‘यह विकेट पर निर्भर करता है लेकिन इसकी काफी संभावना है कि चेन्नई में तीन स्पिनरों को खेलने का मौका मिले। हमने देखा है कि चेन्नई की पिच अतिरिक्त उछाल और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मिट्टी के कारण वास्तव में स्पिनरों को कैसे मदद कर सकती है।’ पठान को लगता है कि युवा वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन चारों टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई और अंतिम दो मैच अहमदाबाद में होंगे।
2-1 से सीरीज जीत सकता है भारत
इरफान ने कहा कि उन्हें लगता है भारत इस सीरीज को 2-1 से जीतेगा। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर भारत यह सीरीज जीतेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है।’ हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड को कम आंकने की भूल न करने की चेतावनी भी दी।