जब सेलेब्स ने बदले नाम:टाइगर नहीं जय हेमंत श्रॉफ है ‘बागी’ एक्टर का असली नाम, अमिताभ बच्चन, सनी देओल समेत ये सेलेब्स भी बदल चुके हैं अपने नामबॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर सितारों ने खूब नाम कमाया है, मगर कई बार ऐसा देखने मिला है जब सितारों का असली नाम ही कहीं गुम होकर रह गया है। कई एक्टर इंडस्ट्री में आने से पहले कभी एस्ट्रोलॉजी तो कभी किसी और कारण से अपने नाम बदल चुके हैं। आइए देखते हैं क्या हैं पॉपुलर सितारों के असली नाम-
अमिताभ बच्चन- इंकलाब श्रीवास्तव
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है। मशहूर लेखक सुमित्रानंदन पंत ने एक्टर को अमिताभ नाम रखने की सलाह दी थी, जिससे बिग बी इंकलाब से अमिताभ बन गए। वहीं दूसरी तरफ उनका सरनेम भी बच्चन नहीं था। अमिताभ के पिता हरिवंश राय फेमस लेखक थे जिन्होंने अपना पेननेम बच्चन रखा था। उन्हीं की तरह अमिताभ ने अपना सरनेम बच्चन कर लिया।शिल्पा शेट्टी- अश्विनी शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को जन्म के बाद अश्विनी नाम दिया गया था। शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी एक एस्ट्रोलॉजर हैं जिन्होंने उनका नाम बदलकर शिल्पा रख दिया। आज शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक हैं।अक्षय कुमार- राजीव हरि ओम भाटिया
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। अक्षय महेश भट्ट की फिल्म आज के किरदार अक्षय से काफी प्रभावित हुए थे जिसका रोल कुमार गौरव ने अदा किया था। उन्हें अक्षय का किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने अचानक ही एक दिन कोर्ट जाकर अपना नाम राजीव से अक्षय कर लिया। इस बारे में खुद अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था। बता दें कि साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म आज में अक्षय कुमार ने भी कराटे इंस्ट्रक्टर का एक छोटा सा किरदार निभाया था। इस फिल्म में राज बब्बर और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे।सनी देओल- अजय देओल
पॉपुलर एक्टर सनी देओल का असली नाम अजय देओल है। उनका नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले सनी रखा गया था। इसी तरह उनके छोटे भाई बॉबी देओल का नाम भी विजय है। अजय-विजय को इंडस्ट्री में फिलहाल सनी-बॉबी नाम से पहचाना जाता है।रेखा- भानुरेखा गणेशन
बॉलीवुड की मशहूर अदाकार रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है, जबकि रेखा उनका निक नेम है। रेखा इंडियन एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में उनके छोटे नाम से ही पॉपुलैरिटी मिली है।सैफ अली खान- साजिद अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हमेशा से ही अपने असली नाम को राज रखा है। कुछ सालों पहले ही उनके मैरिज सर्टिफिकेट की एक लीक कॉपी सामने आई थी जिसमें उनका नाम सैफ नहीं बल्कि साजिद अली खान लिखा हुआ है।अजय देवगन- विशाल देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को जन्म के बाद विशाल देवगन नाम दिया गया था। हालांकि न्यूमरोलॉजी के चलते उनके नाम को बदलकर अजय कर दिया गया था।कियारा आडवाणी- आलिया आडवाणी
कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। फिल्मों में आने से पहले सलमान खान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी, क्योंकि इंडस्ट्री में पहले ही आलिया भट्ट मौजूद हैं। ऐसे में कियारा ने अपनी मर्जी ने नाम बदल लिया था। इस बात का खुलासा खुद कियारा ने किया था।टाइगर श्रॉफ- जय हेमंत श्रॉफ
बागी एक्टर टाइगर श्रॉफ का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ ने एक्टर को टाइगर नाम दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी ने बताया कि टाइगर बचपन में बहुत तेज काटते थे इसलिए उन्होंने बेटे का निक नेम टाइगर ही रख दिया। फिल्मों में आने के बाद एक्टर ने अपने निक नाम से ही पहचान बनाई है।कटरीना कैफ- कटरीना टरकोटे
मैंने प्यार क्यों किया फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ का असली नाम कटरीना टरकोटे है। उनकी मां का नाम सुजैन टरकोटे था जिसे वो हमेशा से फॉलो करती आई हैं। भारत आने के बाद कटरीना ने अपने पिता मोहम्मद कैफ का सरनेम लगाना शुरू कर दिया था। कटरीना के पिता कश्मीरी हैं जो ब्रिटिश के एक बिजनेसमैन हैं।मल्लिका शेरावत- रीमा लांबा
बॉलीवुड की एक समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस रहीं मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में आने से पहले एक्ट्रेस रीमा से नाम के कन्फ्यूजन से बचने के लिए अपना नाम मल्लिका रख लिया था। वहीं शेरावत उनकी मां का सरनेम था, जिसे उन्होंने मल्लिका के साथ लगाया। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां ने हर कदम पर उनका साथ दिया है ऐसे में उन्हें मां का सरनेम लगाने पर गर्व होता है।दिलीप कुमार- यूसुफ खान
पॉपुलर एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है। एक्टर का जन्म पेशावर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था जहां उन्हें ये नाम दिया गया था। एक्टर ने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम दिलीप कुमार रखा था। इस नाम का सुझाव उन्हें देविका रानी ने दिया था। यूसुफ जब दिलीप बनने के लिए राजी हुए तो देविका ने उन्हें साल 1944 की फिल्म ज्वार भाटा में कास्ट कर लिया। दिलीप को उनकी डेब्यू फिल्म से ही काफी फेम हासिल हुआ था।