एसीएस होम ने जारी किए थे आदेश:एक्सटेंशन की फाइल गृह मंत्री विज ने लौटाई, डीजी जेल की रिटायरमेंट के बाद री-एंप्लॉयमेंटसीनियर आईपीएस एवं डीजी जेल के सेल्वराज की सेवा की एक्सटेंशन की पावर राज्य सरकार के पास न होने पर उन्हें रिटायकर तीन माह के लिए री-एंप्लॉयमेंट के तहत नियुक्ति दे दी गई है। उन्हें जेल डीजी के पद पर ही रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि सेल्वराज को तीन माह की एक्सेंटशन देने के लिए फाइल गृह मंत्री अनिल विज पास पहुंची थी।
परंतु यह कहकर फाइल लौटा दी गई कि एक्सटेंशन की पावर केंद्र सरकार के पास होती है। इसलिए यह नहीं दी जा सकती। परंतु इसके बावजूद 29 जनवरी को एसीएस होम राजीव अरोड़ा ने उनके एक्सटेंशन के आदेश जारी कर दिए। जबकि इसकी पावर केंद्र सरकार को है। मामले में हुई गड़बड़ी जब सामने आई तो मंगलवार को होम सेक्रेट्री राजीव अरोड़ा ने सेल्वराज की तीन माह के लिए री-एंप्लॉयमेंट के नए सिरे से आदेश जारी किए।
राज्य सरकार के री-एंप्लॉयमेंट की पावर होती है। आईपीएस की री-एंप्लॉयमेंट की फाइल गृह मंत्री के पास नहीं आई। 1985 के आईपीएस सेल्वराज 31 जनवरी को रिटायर हो चुके हैं। अब री-एंप्लॉयमेंट के तहत उनका 30 अप्रैल तक कार्यकाल रहेगा, जो एक फरवरी से माना जाएगा।