क्रिकेटर से बने एक्टर:साउथ फिल्म कोबरा से डेब्यू कर रहे हैं क्रिकेटर इरफान पठान,
February 3, 2021
अपनी एक गलती पर राजेश खन्ना को गले लगाकर उनसे माफी मांगना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा
February 3, 2021

एक और रीमेक:स्पैनिश फिल्म के रीमेक में दिव्यांग खिलाड़ियों के कोच बनेंगे आमिर खान,

[11:08, 2/3/2021] Rupesh Kumar Tiwari TVB Team 2020: एक और रीमेक:स्पैनिश फिल्म के रीमेक में दिव्यांग खिलाड़ियों के कोच बनेंगे आमिर खान, बास्केटबॉल सिखाते आएंगे नजरपिछले दिनों बी-टाउन में यह चर्चा रही कि आमिर खान और आरएस प्रसन्ना स्पोर्ट्स ड्रामा बनाएंगे, जिसका प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स करेगा। अब इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है कि यह 2018 में आई स्पैनिश फिल्म चैंपियंस (Campeones) का रीमेक होगी। इस फिल्म में आमिर दिव्यांग खिलाड़ियों की कोच की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

बास्केटबॉल कोच बनेंगे आमिर
चैम्पियंस की स्पैनिश कहानी को हिंदी भाषी दर्शकों के अनुसार तैयार करने के लिए आमिर और प्रसन्ना करीब 4 बार मीटिंग कर चुके हैं। यह एक घमंडी और शराबी कोच की जर्नी है, जो दिव्यांग लोगों की एक टीम को ट्रेंड करता है। वही टीम दुनिया भर में कई चैंपियनशिप जीतने जाती है। फिल्म में आमिर का रोल उनके बदलने की कहानी भी दिखाएगा। चैम्पियंस कॉमेडी फिल्म थी। जिसमें एक बास्केटबॉल कोच को जबरन कम्युनिटी सर्विस का काम दिया जाता है।बॉक्सऑफिस बॉलीवुड की खबर के मुताबिक फिल्म की कहानी लिखी जा रही है और मई-जून तक इसे आमिर की ओर से फाइनल कर दिया जाएगा। तब तक वे लाल सिंह चड्‌ढा का पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा कर लेंगे।

क्रिसमस पर रिलीज होगी लाल सिंह
आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा का डायरेक्शन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। आमिर की फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है ताकि इसके 2021 में क्रिसमस पर रिलीज किया जा सके। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान, मोना सिंह भी नजर आएंगी।​​​​​​​
[11:09, 2/3/2021] Rupesh Kumar Tiwari TVB Team 2020: टूटे रि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES