बोले सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा-सरकार ऐसा कोई भी कदम न उठाए जिससे टकराव की स्थिति पैदा हो
February 1, 2021
फैसला:हर घर से एक व्यक्ति जाएगा टिकरी बाॅर्डर,15 दिन में आएगी बारी;
February 1, 2021

ड़प व पथराव के बाद तैयारी:टिकरी में मंच के आसपास गलियां बंद कर खाली प्लाॅटों की तारबंदी की

ड़प व पथराव के बाद तैयारी:टिकरी में मंच के आसपास गलियां बंद कर खाली प्लाॅटों की तारबंदी कीटिकरी में मंच के आसपास गलियां बंद कर खाली प्लाॅटों की तारबंदी की
हरियाणा के जिलों से 200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली टिकरी में पहुंचे
बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर सुबह ही दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों की स्टेज के आसपास के क्षेत्र की गलियों में तार लगाकर उन्हें बंद कर दिया। शुक्रवार काे टिकरी गांव के लोगों की किसानों से झड़प व पथराव हुआ था। सुरक्षा के मध्यनजर यह कदम उठाया गया है। बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर हिसार, भिवानी, जींद व रोहतक से करीब 200 से अधिक ट्रैक्टरों में सवार कर ग्रामीण बहादुरगढ़ पहुंचे, जो शाम को वापस जाने शुरू हो गए।

करीब 10 ट्रैक्टरों मं महिलाएं भी किसानों के समर्थन देने पहुंचीं। इंटरनेट बंद होने से किसानों के सामने संकट आ गया। पहले दिल्ली सीमा में पहुंचकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। अब दिल्ली सीमा में भी नेट बंद होने से किसानों को फोन पर ही परिवार को सूचना देनी पड़ रही है। कई खापों के लोग गाजीपुर भी पहुंचे।

पेयजल, बिजली व सफाई सेवा बंद

जिला प्रशासन की ओर से टिकरी बार्डर पर करीब एक सौ पेयजल की टैंकर सप्लाई को बंद कर दिया गया है। अब तक प्रशासन की ओर से तीन हजार से अधिक टैंकर पेयजल की सप्लाई हो चुकी है। वहीं करीब एक सौ शौचालयों को आंदोलनकारियों के टेंटों के पास से हटा दिया गया है। वहीं 250 सफाई कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया जिन्हें किसानों की सेवा के लिए टिकरी बार्डर पर तैनात किया हुआ था। वहीं किसान आंदोलनकारियों की ओर से पंडाल के मंच से गांवों से पानी लाने की अपील के साथ लोगों द्वारा खाना पानी लेकर धरनास्थल पर पहुंचने की अपील की गई। अब किसानों को पानी का खुद इंतजाम करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES