अफगानिस्तान में आतंकी हमला:मिलिट्री बेस पर कार बम से अटैक में 8 सैनिकों की मौत,
February 1, 2021
भारतीय महिला हॉकी टीम ने दिखाया दम:टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2
February 1, 2021

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:तमिलनाडु ने 14 साल बाद दूसरी बार खिताब जीता

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:तमिलनाडु ने 14 साल बाद दूसरी बार खिताब जीता, फाइनल में बड़ौदा को 7 विकेट से हरायाअहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की टीम ने 18 ओवर में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह तमिलनाडु का दूसरा खिताब था। इससे पहले उन्होंने 14 साल पहले 2006-07 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम किया था। वहीं, बड़ौदा 2011-12 और 2013-14 में यह ट्रॉफी जीत चुका है।

बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब, 36 रन पर 6 विकेट गंवाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 36 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। कप्तान केदार देवधर 16 रन बनाकर आउट हुअ। इसके बाद विष्णु सोलंकी और अतीत सेठ ने 7वें विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की।

विष्णु सोलंकी और अतीत सेठ ने बड़ौदा की पारी को संभाला
अतीत 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भार्गव भट्ट और सोलंकी ने 8वें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी निभाई। सोलंकी 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बड़ौदा की टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। तमिलनाडु की ओर से मणिमरन सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि, बाबा अपराजित, सोनू यादव और एम मोहम्मद को 1-1 विकेट मिला।

अपराजित-निशांत ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रन की पार्टनरशिप की
121 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एन जगदीशन कुछ खास नहीं कर सके और 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हरि निशांत और बाबा अपराजित ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। निशांत 38 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपराजित ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी निभाई।

शाहरुख खान ने खेली ताबड़तोड़ पारी
कार्तिक 16 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 बॉल पर नाबाद 18 रन बनाकर तमिलनाडु को दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जिताया। अपराजित भी 35 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा की ओर से अतीत, लुकमन मेरिवाल और बाबाशाफी पठान को 1-1 विकेट मिला।

ब्रीफ स्कोर
बड़ौदा: 120/9 ( विष्णु सोलंकी 49, अतीत सेठ 29; एम सिद्धार्थ 20/4, एम मोहम्मद 16/1) को तमिलनाडु: 123/3 (हरि निशांत 35, बाबा अपराजित 29 नॉटआउट; अतीत सेठ 20/1, बाबाशाफी पठान 23/1) ने 7 विकेट से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES