भारत Vs इंग्लैंड:कोरोना से उबरे मोइन अली, कहा-ऐसी थकान पहले महसूस नहीं हुई, वैक्सीन जरूर लगवाऊंगाभारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। वे 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे। मोइन ने इस बीमारी से जंग के अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा परेशान थकान ने किया। मैंने अपने जीवन में कभी इस तरह की थकान महसूस नहीं की थी। स्वाद गंवाने से लेकर तेज सिरदर्द की समस्या भी हुई। मैं नहीं चाहता कि किसी को यह बीमारी हो और इस तरह के कष्ट से जूझना पड़े।’ मोइन ने यह भी कहा कि भविष्य में जब भी उनके लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी वे इसे जरूर लगवाएंगे।
होटल के कमरे में बिताने पड़े 14 दिन
भारत दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली है। मोइन भी श्रीलंका गए थे लेकिन कोरोना डायग्नोज होने के कारण उन्हें आइसोलेशन में रहना पड़ा। उन्होंने 14 दिन होटल के एक कमरे में अलग-थलग गुजारे। मोइन ने कहा, ‘मैं नहीं जानता 14 दिन मैंने किस तरह बिताए। शुरुआत में ज्यादा समस्या नहीं हुई, लेकिन आखिरी 4 दिन काफी भारी बीते। मैं शारीरिक रूप से ठीक हो चुका था लेकिन मुझे बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। यह काफी कठिन था।’
एक दिन गायब रहा स्वाद, तीन दिन तक रहा सिर दर्द
मोइन ने कहा कि कोरोना से जूझने के दौरान एक दिन से थोड़े ज्यादा समय के लिए उन्होंने स्वाद गंवा दिया था। इसके अलावा तीन दिन तक उन्हें तेज सिर दर्द झेलना पड़ा। शरीर में दर्द भी काफी ज्यादा था। मोइन ने कहा, ‘यह बामारी वाकई काफी परेशान करने वाली है और मैं नहीं चाहता कि कोई भी इन परेशानियों से गुजरे।’
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
मोइन ने कहा, ‘जब भी कोरोना वैक्सीन मेरे लिए उपलब्ध होगी मैं इसे जरूर लगवाऊंगा। मेरे परिवार के सभी सदस्य भी वैक्सीन लगवाएंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीन लगवाएं।’
अगस्त 2019 के बाद से नहीं नहीं मिली है जगह
मोइन अली को अगस्त 2019 में एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद से इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया था। बाद में जब उन्होंने वापसी का मन बनाया तो टीम में जगह नहीं मिल रही थी। आखिरकार मोइन को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे नहीं खेल पाए।
इंग्लैंड के लिए मैच जीतने का यकीन
मोइन ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन है कि वे इंग्लैंड के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे सकते हैं। 33 साल के मोइन ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 28.97 की औसत से 2782 रन बनाए हैं और 36.59 की औसत के साथ 181 विकेट लिए हैं। मोइन ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के बाद उन्हें ब्रेक दिया जाएगा।