देश को मिला नया चैम्पियन:सोनम ने वुमन्स नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीता, 62 kg वेट कैटेगरी में साक्षी मालिक को हरायाहरियाणा की सोनम मलिक ने 2016 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक को हराकर नेशनल रेसलिंग चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। उन्होंने साक्षी को 62 किग्रा वेट कैटेगरी में 7-5 से हराया और गोल्ड जीता। दो बार की कैडेट वर्ल्ड चैम्पियन सोनम की ओलिंपिक मेडलिस्ट पर यह लगातार तीसरी जीत है।
उन्होंने इससे पहले साक्षी को पिछले साल फरवरी में एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर और जनवरी में एशियन चैम्पियनशिप में हराया था। मध्य प्रदेश की पुष्पा और हरियाणा की मनीषा ने इसी वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
50 किग्रा भार वर्ग में मिनाक्षी बनीं चैम्पियन
इसके अलावा 50 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की मिनाक्षी ने अपने ही प्रदेश की हेन्नी कुमार को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। महाराष्ट्र की स्वाती शिंदे और दिल्ली की कीर्ति ने ब्रॉन्ज जीता।
57 किग्रा भार वर्ग में अंशु बनीं चैम्पियन
57 किग्रा वेट कैटेगरी में हरियाणा की अंशु ने फाइनल में रेलवे की ललिता को हराकर गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा की मानसी और मध्य प्रदेश की रमन यादव ने इस वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता।
55 किग्रा भार वर्ग में अंजू बनीं चैम्पियन
55 किग्र भार वर्ग में हरियाणा की अंजू ने दिल्ली की बंटी को हराकर गोल्ड अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की इंदु तोमर और दिल्ली की सुषमा शोकिन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
72 किग्रा भार वर्ग में पिंक बनीं चैम्पियन
वहीं, 72 किग्रा वेट कैटेगरी में रेलवे की पिंक ने हरियाणा की नैना को हराकर गोल्ड मेडल जीता। उत्तर प्रदेश की प्रियंका और रेलवे की कविता ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।