ओडिशा में हादसा:कोरापुट में तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, 10 यात्रियों की मौत; शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थेओडिशा के कोरापुट में रविवार देर रात सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार गाड़ी के पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 5 महिलाएं भी हैं। कोरापुट के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि पैसेंजर्स ओडिशा के सिंधिगुड़ा गांव से छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग
जगदलपुर से सटे कलचा गांव के कुछ लोग ओडिशा के मुरताहांडी में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। लौटते वक्त तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
अचानक ऐसा लगा कि किसी ने गाड़ी को सामने से मारा
हादसे में घायल एक युवक ने बताया कि वापसी के दौरान काफी अंधेरा था। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। अभी हम गांव से कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक ऐसा लगा, सामने से किसी ने गाड़ी को टक्कर मार दी हो। कुछ समझ आता, इससे पहले चीख-पुकार मच गई और फिर अचानक सन्नाटा पसर गया। उसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ होश नहीं।