इंग्लिश प्रीमियर लीग में नस्लभेद:EPL स्टार रैशफोर्ड पर नस्लभेदी टिप्पणी
February 1, 2021
केंद्र सरकार की नई SoP:आउटडोर गेम्स के लिए स्टेडियम में दर्शकों की फुल एंट्री को मंजूरी
February 1, 2021

एशियन ऑनलाइन शूटिंग:24 में से 11 शूटर्स ने जीते मेडल, 4 गोल्ड के साथभारतमेडल्स टैली में टॉप पर रहा

एशियन ऑनलाइन शूटिंग:24 में से 11 शूटर्स ने जीते मेडल, 4 गोल्ड के साथ भारत मेडल्स टैली में टॉप पर रहाभारत ने पहले एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप में 4 गोल्ड समेत 11 मेडल अपने नाम किया। टीम इंडिया इस चैम्पियनशिप की मेडल्स टैली में टॉप पर रहा। भारत ने इस प्रतियोगिता में 24 सदस्यीय दल उतारा था।

सौरभ और दिव्यांश ने जीते गोल्ड
गोल्ड जीतने वालों में सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल), दिव्यांश सिंह पंवार (पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, कियान चेनाई (पुरुष ट्रैप) और राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप) शामिल हैं। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 588 का स्कोर बनाया। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी ईरान के जावद फोर्फी ने 587 का स्कोर किया और दूसरे नंबर पर रहे।

श्रेयसी सिंह ने सिल्वर और मनु भाकर ने ब्रॉन्ज जीता
अर्जुन बाबुटा (पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल) और श्रेयसी सिंह (महिला ट्रैप) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि, मनु भाकर (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल), सरबजोत सिंह (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल), दीपक कुमार (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), पृथ्वीराज टोंडिमन (पुरुष ट्रैप) और मनीष कीर (महिला ट्रैप) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

कोरोनाकाल में पहली शूटिंग चैम्पियनशिप
कुवैत शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 22 एशियाई देशों के 274 निशानेबाजों ने भाग लिया। यह कोरोनााकाल में पहला शूटिंग चैम्पियनशिप रहा। इसे कुवैत शूटिंग फेडरेशन ने ऑर्गेनाइज करवाया था। इसमें पिस्टल और राइफल में कुल 8 इवेंट्स थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES