मजेदार किस्सा:रोबोट में रजनीकांत को ऐश्वर्या का हीरो सुनकर हैरान रह गया था फैन,
February 1, 2021
कॉमेडियन के घर फिर गूंजी किलकारी:कपिल शर्मा दूसरी बार बने पापा,
February 1, 2021

इंस्पिरेशनल मीट:स्प्रिंटर पीटी उषा से मुलाकात के बाद रोज 15 से 18 कि.मी. दौड़ती हैं अहाना कुमरा,

इंस्पिरेशनल मीट:स्प्रिंटर पीटी उषा से मुलाकात के बाद रोज 15 से 18 कि.मी. दौड़ती हैं अहाना कुमरा, स्क्रीन पर निभाना चाहती हैं एथलीट का किरदारएक्ट्रेस अहाना कुमरा ने हाल ही में दिग्गज स्प्रिंटर पीटी उषा से मुलाकात की। पीटी उषा से इस मुलाकात ने अहाना को एक एथलीट की तरह फिट बॉडी बनाने के लिए इंस्पायर किया है। इस बारे में अहाना ने कहा, “पीटी उषा से मिलने के बाद वे मेरे लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। उनकी तरह मेहनत करना और उस तरह की फिटनेस प्राप्त करना एक बहुत अच्छा एहसास है। मैं हर रोज 15 से 18 किलोमीटर दौड़ती हूं और अपने इस डेली रूटीन का आनंद ले रही हूं।”

सूत्रों के मुताबिक, अहाना जल्द ही स्पोर्ट्स फिल्म में काम करने के लिए मेकर्स से बातचीत कर सकती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अहाना ने स्क्रीन पर एक एथलीट का रोल प्ले करने की अपनी इच्छा के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, “अब डिजिटल प्लेटफॉर्म की बदौलत अलग-अलग कैरेक्टर प्ले करने मिलते हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि हम लड़कियों को एथलीटों के किरदार निभाने के मौके इतने नहीं मिलते हैं। मैं एक स्पोर्ट्स स्टार की भूमिका निभाना चाहती हूं। किसी स्पोर्ट्स फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं, जिसमें मुझे फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का मौका मिल सके।”

‘बावरी छोरी’ में नजर आएंगी अहाना
वर्क फ्रंट की बात करें तो अहाना हाल ही में डायरेक्टर रोहन सिप्पी की वेब सीरीज ‘सैंडविच्ड फॉरएवर’ में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में अहाना के अलावा कुणाल रॉय कपूर, अतुल कुलकर्णी और जाकिर हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अहाना जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बावरी छोरी’ में नजर आएंगी। वे शो ‘आई हियर यू’ से अपना पॉडकास्ट डेब्यू भी करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES