आंदोलन का 67वां दिन:15 जिलों में महापंचायतें, सर्वखाप 10 हजार लोगों का रखेगी बैकअप, एक कॉल पर बॉर्डरों पर जाएंगेबोले- जब तक किसान नेता नहीं कहेंगे, तब तक जारी रहेंगे धरने
हरियाणा की खापों की अलग-अलग बैठकें, दिल्ली जाएंगे, घर-घर से जुटाएंगे चंदा
हरियाणा की खापें रोज दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर जाकर देंगी समर्थन
प्रदेशभर से किसानों के पक्ष में समर्थन में जुटाने के लिए खापें आगे आ गई हैं। शनिवार को 15 से ज्यादा जिलों में खापों और सर्वजातीय महापंचायतें कर अलग-अलग रणनीति बनाई गई। जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर 19 खापों की महापंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता सर्वजातीय खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान बरसोला ने की।
यहां फैसला लिया गया कि 7 फरवरी से खटकड़ टोल प्लाजा से किसान सर्वखाप पंचायत के बैनर के साथ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए पैदल कूच करेंगे। भाजपा-जजपा नेताओं का हर स्तर पर प्रजातांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे। कोई भी व्यक्ति घरों पर किसी पार्टी का झंडा नहीं लगाएगा। सभी अपने घरों पर तिरंगा व किसानों के झंडे लगाएंगे। कुरुक्षेत्र के सैनी माजरा टोल पर किसानों ने कहा कि किसान नेता जब तक धरना छोड़ने की नहीं कहते, तब तक वे जमे रहेंगे।
जींद में ऐलान- घर पर पार्टी के झंडे लगाने पर बैन, तिरंगा और किसानों के झंडे लगाएंगे
खाप पंचायतों के अहम फैसले
जल्द इंटरनेट बहाल न किया तो रोड जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे
जींद में सरकार जल्द इंटरनेट सेवा बहाल करे। ऐसा नहीं किया तो फिर खाप रोड जाम करने के कड़े फैसले ले सकती है।
जींद में सरकार जल्द इंटरनेट सेवा बहाल करे। ऐसा नहीं किया तो फिर खाप रोड जाम करने के कड़े फैसले ले सकती है।
रोहतक के गांव बोहर में अठगामा खाप हर गांव से 2-2 ट्रैक्टर-ट्राॅली खाद्य सामग्री समेत रोजाना टिकरी बॉर्डर भेजेगी।
सभी खापों को 10-10 हजार लोगों को तैयार रहने की जिम्मेदारी दी है, जो एक कॉल पर बॉर्डरों पर पहुंच सके।
पाई में सर्वजातीय महापंचायत
पाई समेत चार गांवों में किसान पंचायत कर आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का ऐलान किया गया। महंत शिवपुरी महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसान आंदोलन को लेकर लिए कई बड़े फैसले लिए गए। गांवों के कर्मचारियों व अधिकारियों से भी उनकी क्षमता अनुसार आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। फ्लैग मार्च निकाले गए।
सर्वखाप ने टिकैत काे दिया समर्थन
बहादुरगढ़ में हरियाणा से शनिवार को 200 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे। सर्वखाप के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर गाजीपुर पहुंच राकेश टिकैत को समर्थन दिया।
नेताओं के सामने नेतागिरी
सांसद धर्मबीर को किसान आंदोलन के समर्थन के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम
तोशाम महापंचायत ने सांसद धर्मबीर सिंह को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उन्होंने अगर धरना स्थल पर आकर किसानों का समर्थन नहीं दिया तो वे उसका पुतला फूकेंगे। गौरतलब है कि धर्मबीर ने राजनीति की शुरुआत तोशाम से ही की थी। किसान आंदोलन को लेकर तोशाम अनाज मंडी एक महापंचायत हुई। महापंचायत की अध्यक्षता चन्द्र पंघाल ने की। उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह को भी आगाह करते हुए कहा कि वे किसानों के धरने का समर्थन करें और बार्डर पर जो किसानों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, उसे रोके नहीं तो उनका पुतला फूंका जाएगा।