मजेदार किस्सा:रोबोट में रजनीकांत को ऐश्वर्या का हीरो सुनकर हैरान रह गया था फैन, 10 मिनट तक चुपचाप थलाइवा को घूरता ही रहा12 साल पहले रजनीकांत-ऐश्वर्या राय की फिल्म आई थी रोबोट, हिंदी में और फिल्म का ओरिजनल टाइटल था- एन्थीरन। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रजनीकांत ने एक किस्सा सुनाया था, जिसमें उनके भाई के पड़ोस में रहने वाला एक राजस्थानी फैन इस बात से हैरान रह गया था कि ऐश्वर्या के साथ फिल्म में हीरो रजनीकांत हैं।
जब रजनीकांत इस किस्से को सुना रहे थे तब अमिताभ बच्चन भी वहां मौजूद थे, जो रजनी की बात सुनकर ठहाका मार कर हंस पड़े थे। रजनी-बिग बी और ऐश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बेंगलुरु में रजनी से मिलने आया था फैन
रजनीकांत वीडियो में बता रहे हैं कि किस्सा बेंगलुरु का है। वे अपने बड़े भाई से मिलने के लिए गए थे। जहां उनके पड़ोस में एक राजस्थानी फैन रहता था, वह रजनी से मिलने आया। उसका नाम नंदूलाल था और उम्र करीब 60 साल थी। जब उसने थलाइवा को देखा तो कहा- और रजनी क्या हाल, बाल-वाल सब क्या हो गया। इस पर रजनी ने जवाब दिया- झड़ गया, छोड़ दो। इसके बाद नंदूलाल ने पूछा – अब रिटायर लाइफ एंजॉय कर रहे हो? तब रजनी ने उनसे कहा- अभी एक पिक्चर में काम कर रहा हूं।
जब थलाइवा ने लिया ऐश्वर्या का नाम
इस बीच फैन ने फिर पूछा कि अच्छा कौन सी फिल्म है। तब रजनीकांत ने बताया कि रोबोट, फिर उन्होंने हीरोइन के तौर पर ऐश्वर्या का नाम लिया। इसके बाद नंदू लाल बहुत खुश होकर बोले- ऐश्वर्या राय? कमाल की लड़की है, फैंटास्टिक, लेकिन हीरो कौन है। तब रजनी ने जवाब दिया-मैं हूं हीरो। इतना सुनते ही नंदू हैरान हो गया और बोला- तुम हो हीरो। इसके बाद वह वहां से चला गया। लेकिन थोड़ी देर बाद और भी मजेदार घटना हुई।
10 मिनट कुछ नहीं बोले बस घूरते रहे नंदू लाल
नंदू लाल के बच्चे भी वहां थलाइवा से मिलने आए थे। उन्होंने कहा- क्या यार पापा, वह ही हीरो हैं। दस मिनट तक नंदू लाल वहीं रहे लेकिन कुछ बोले नहीं। बस रजनीकांत को घूरते ही रहे। जब वे वहां से चले गए तो उनकी आवाजें आईं। वे आपस में कह रहे थे- क्या हो गया यार ऐश्वर्या राय। अभिषेक बच्चन को क्या हो गया, अभिषेक छोड़ो यार अमिताभ साब को क्या हो गया। हीरोइन इसके साथ। हालांकि इस पूरे वाकये को सुनकर वहां मौजूद बिग बी और ऐश्वर्या राय हंस पड़े। रजनी ने ऐश को शुक्रिया कहते हुए कहा- मेरे साथ काम करने के लिए धन्यवाद।