बजट सत्र पर सर्वदलीय बैठक:मोदी की अध्यक्षता में आज 11 बजे मीटिंग होगी,
January 30, 2021
कुल्लू में स्नो फेस्टिवल:यहां सब बर्फ का, बैठने के लिए सोफा, रहने को इग्लू
January 30, 2021

TMC को एक और झटका:मंत्री पद छोड़ने के 7 दिन बाद राजीब बनर्जी का तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा

TMC को एक और झटका:मंत्री पद छोड़ने के 7 दिन बाद राजीब बनर्जी का तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलेंTMC से निष्कासित विधायक वैशाली डालमिया भी भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं
22 जनवरी को बंगाल सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले राजीब बनर्जी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस भी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। राजीब ममता सरकार में वन मंत्री थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बनर्जी 31 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं TMC की एक अन्य विधायक वैशाली डालमिया भी भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं। डालमिया को तृणमूल से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि देर रात शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया था।

एक महीने में कितने मंत्रियों ने पद छोड़ा?
बीते एक महीने में ममता सरकार के 3 मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। दिसंबर में ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद छोड़ा था। 5 जनवरी को लक्ष्मी रतन शुक्ला ने खेल और युवा मामलों के मंत्री और 22 जनवरी को वन मंत्री राजीब बनर्जी ने रिजाइन कर दिया। यानी अब तक 3 मंत्री कैबिनेट से जा चुके हैं।

दिसंबर में 10 विधायक भी भाजपा के पाले में आए थे
19 दिसंबर को शुभेंदु के साथ ही सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 विधायकों ने भी भाजपा ज्वॉइन की थी। इनमें 5 विधायक तृणमूल के ही थे।

30 मई को खत्म हो रहा सरकार का टेन्योर
ममता बनर्जी सरकार का कार्यकाल 30 मई को खत्म हो रहा है। लिहाजा अप्रैल-मई में ही विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव करा लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES