चौंकाने वाला हादसा:बेटी का पार्थिव शरीर लेकर घर जा रहे थे, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई एंबुलेंस,
January 30, 2021
किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में कैथल में युवाओं व तितरम मोड़ पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
January 30, 2021

रोहतक में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए UP के दंपती की दम घुटने से मौत

रात को ऐसे सोए कि अब जाग नहीं पाएंगे:रोहतक में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए UP के दंपती की दम घुटने से मौतसुबह जब काफी देर तक पति-पत्नी नहीं उठे तो बच्चों ने खिड़की खोलकर देखा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बेहट गांव का रहने वाला था परिवार
हरियाणा में रोहतक जिले के सांपला में एक पति-पत्नी रात को ऐसे सोए कि दोबारा कभी नहीं उठेंगे। हादसा कोयले की अंगीठी कमरे में जलाकर सोने से हुआ। अंगीठी जलने से गैस बन गई, जो दंपति के मरने का कारण बनी। सवेरे जब काफी देर तक पति-पत्नी नहीं उठे तो बच्चों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की खोलकर देखा तो मां-बाप की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।

उन्होंने तुंरत पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस और FSL इंचार्ज डॉ. सरोज मलिक भी मौके पहुंचीं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कमरे में अंगीठी जलाने के बाद उन्होंने सभी खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए थे। जिस कारण गैस बनने से दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बेहट गांव निवासी रामपाल और उसकी पत्नी जंतरा के रूप में हुई है। उनके दो बच्चे संदीप व बेटी रोशनी हैं। रामपाल कुलताना रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES