BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स:सिंधु ने अपना आखिरी ग्रुप मैच जीता, लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हुईं
January 30, 2021
किसान आंदोलन:हिंसा के बाद पीएम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- वार्ता से हल निकलेगा
February 1, 2021

महिला हॉकी में टीम इंडिया को मिली हार:वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना ने लगातार दूसरा मैच जीता,

महिला हॉकी में टीम इंडिया को मिली हार:वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना ने लगातार दूसरा मैच जीता, भारत को 2-0 से हरायावर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-0 से हरा दिया। यह टीम इंडिया का अर्जेंटीना की सीनियर के खिलाफ दूसरी हार है। इससे पहले मंगलवार को अर्जेंटीना ने 3-2 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया इससे पहले अर्जेंटीना जूनियर टीम और अर्जेंटीना-B टीम के खिलाफ भी मैच खेल चुकी है।

पहले क्वॉर्टर में ही बैकफुट पर आई टीम इंडिया
शुक्रवार को हुए मैच में अर्जेंटीना के फॉरवर्ड द्वारा बनाए गए शुरूआती दबाव ने भारत को पहले क्वॉर्टर में बैकफुट पर जाने पर मजबूर किया। स्ट्राइकिंग सर्कल में भारतीय डिफेंडर ने दूसरे मिनट में ही एक फुट-फाउल किया। इससे अर्जेंटीनी टीम को एक पेनालटी कॉर्नर मिला। सिल्विना डी’लिया ने गोल दाग मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

काउंटर अटैक को गोल में तब्दील नहीं कर सका भारत
हालांकि, भारतीय टीम ने इससे उबरते हुए काउंटर अटैक किए, लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। दूसरे क्वॉर्टर में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। हाफ टाइम तक अर्जेंटीना ने 1-0 के बढ़त को बनाए रखा।

चौथे क्वॉर्टर में अर्जेंटीना ने एक्सपीरिएंस का फायदा उठाया
तीसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। चौथे क्वॉर्टर में एकबार फिर अर्जेंटीना ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। मैच के 54वें मिनट में भारत के डिफेंडर्स ने फाउल किया और अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर गिफ्ट किया। अगस्टिना अल्बर्टारियो ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

टीम इंडिया के प्रदर्शन से दुखी कोच शोर्ड मरीन
भारत के कोच शोर्ड मारिन ने टीम के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि अगर आप मौकों को भुना नहीं पाएंगे, तो आपको पता है कि अगली टीम आपका क्या हश्र करेगी। मैच में हमारी टीम फॉर्मेशन अच्छी थी। यही वजह थी कि हम पहले दो क्वॉर्टर में मौके बनाने में सफल रहे। अर्जेंटीनी टीम ने पेनल्टी कॉर्नर का अच्छा इस्तेमाल किया।

अगला मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा
इससे पहले मंगलवार को खेले गए मैच में भी भारतीय टीम ने पहले 3 क्वॉर्टर में 2-1 की बढ़त बनाई थी। हालांकि, चौथे क्वॉर्टर में अर्जेंटीना ने वापसी कर आखिरी 10 मिनट में 2 गोल दागे थे और 3-2 से मैच जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES