100करोड़ रुपए फीस लेने वाले पहले साउथ एक्टर विजय समेत, ये स्टार्स फिल्मों के लिए वसूलते हैं मोटी रकम
January 30, 2021
नई मुश्किल में ट्रम्प:फ्लोरिडा के अपने आलीशान रिजॉर्ट में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति को लीगल नोटिस,
January 30, 2021

क्वीन का स्टैंड:कंगना ने ‘बुलीवुड’ की फेक न्यूज को लिखने वालों के खिलाफ सूचना

क्वीन का स्टैंड:कंगना ने ‘बुलीवुड’ की फेक न्यूज को लिखने वालों के खिलाफ सूचना-प्रसारण मंत्री से अपील की- इस ऑनलाइन लिंचिंग पर रोक लगाएंकंगना ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक न्यूज का लिंक शेयर किया, जिसे ब्लाइंड पीस कहकर लिखा गया था। इस खबर के साथ कंगना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा कि इस तरह के ब्लाइंड आइटम्स पर बैन लगाया जाए, क्योंकि ऐसी ही खबरों के चलते सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड करना पड़ी।कंगना ने कहा बुलीवुड कमीना
तीन पोस्ट की सीरीज में कंगना लिखती हैं- कमीना बुलीवुड अभी भी ब्लाइंड आइटम लिख रहा है। अनजाने सोर्स, अश्वसनीय खबरें, सार्वजनिक रूप से कलंकित करना और चरित्र हनन जैसी चीजों का सामना कोई कैसे कर सकता है। सुशांत ने उन नकली और फर्जी खबरों के बारे में बताया था कि ये चीजें उसे अवसाद में ले गईं। ऐसे मीडिया पोर्टल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।कंगना ने दिलाई सुशांत की याद दूसरी पोस्ट में कंगना लिखती हैं- प्रकाश जावड़ेकर जी, हमें बुलीवुड के गटर को साफ करने के लिए आपकी मदद चाहिए, इस तरह की गॉसिप, जिनमें झूठी खबरें तो पूरी होती हैं लेकिन कोई भी नाम नहीं होता तो मानहानि केस भी इनके खिलाफ नहीं किया जा सकता। हम इनसे कैसे लड़ सकते हैं, कोई रास्ता नहीं। यह कमजोर एक्टर्स को ड्रग्स और अवसाद की ओर धकेलता है। कृपया मदद करें।

कृपया इन ब्लाइंड आइटम्स पर बैन लगाएं, यह ऑनलाइन लिंचिंग है। हमने इसी बुलीइंग और उत्पीड़न के कारण एक सितारा खो दिया, लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। फिर भी ऐसे खौफनाक और झूठी खबरें लिखने के कारण यंग एक्टर्स और महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है कृपया हमारी मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES