अभिभावकों के लिए राहत, पर टेंशन के साथ:हरियाणा में 1 फरवरी से स्कूल अनलॉक; छठी से 8वीं तक की कक्षाएं लगेंगी, कोरोना रिपोर्ट जमा करानी होगीहरियाणा में मार्च 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद है, लेकिन अब 11 महीने बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं
हरियाणा सरकार ने अभिभावकों को एक राहत दी है, लेकिन बड़ी टेंशन के साथ। 9वीं से 12वीं क्लास के स्कूल तो खुले ही हुए हैं, अब प्रदेश में 1 फरवरी से छठी से 8वीं तक के स्कूल भी खुल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें भी दे दी गई हैं।
कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक लगेंगी यानी सिर्फ तीन घंटे के लिए स्कूल लगेगा। लेकिन शर्त यह है कि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कोरोना रिपोर्ट जमा करानी होगी। वहीं अभिभावकों की लिखित मंजूरी भी जरूरी होगी।
बता दें कि हरियाणा में मार्च 2020 से स्कूल और कॉलेज बंद है। लेकिन अब 11 महीने बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं।