UPSC परीक्षा पर सुनवाई:सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल हलफनामे पर केंद्र को लगाई फटकार, मामले में शुक्रवार को फिर होगी सुनवाईUPSC कैंडिडेट्स को परीक्षा का अतिरिक्त मौका देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जूनियर अफसर द्वारा हलफनामा दाखिल करने पर केंद्र को फटकार लगाई। कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि उसे उम्मीद थी कि यह हलफनामा उच्चतम स्तर पर दाखिल होगा। इस पर केंद्र ने कोर्ट में फिर से हलफनामा दाखिल करने की बात कही। अब इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार को फिर से सुनवाई की जाएगी।
पिछली सुनवाई में क्या हुआ था?
इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे वकील ने कहा था कि सरकार कैंडिडेट्स को एक और मौका देने के लिए राजी नही हैं और हलफनामे में इसकी वजह बताई गई है। इस पर याचिकाकर्ता ने सरकार के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए 27 जनवरी तक का समय मांगा था। वहीं, कोर्ट ने केंद्र से निर्देश दिया था कि जब तक मामले में कोई फैसला नहीं होता, तब तक केंद्र नए साल के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी ना करें।
क्या है पूरा मामला?
UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के आखिरी अटेंप्म्ट वाले कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर 202 को हुई परीक्षा को लेकर एक याचिका दायर की थी। दायर याचिका में कोरोना की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं कैंडिडेट्स ने अतिरिक्त मौके की मांग की है।