कान्स का किस्सा:प्रियंका का खुलासा- रेड कार्पेट से ठीक पहले ड्रेस की चेन टूटी
January 29, 2021
मारा गया मेंगल बाघ:PAK आतंकी संगठन का सरगना अफगानिस्तान में ढेर, घर के बाहर लगाया गया था बम
January 29, 2021

25 साल में 5वां पति:पामेला एंडरसन ने क्रिसमस पर बॉडीगार्ड से रचाई 6वीं शादी

25 साल में 5वां पति:पामेला एंडरसन ने क्रिसमस पर बॉडीगार्ड से रचाई 6वीं शादी; एक पति से दो बार शादी और तलाक हुआ, एक शादी महज 12 दिन चलीपिछले साल क्रिसमस पर हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने छटवीं शादी कर ली। जी हां, छटवीं शादी। 53 साल की पामेला ने अपने ही बॉडीगार्ड डेन हायरस्ट से क्रिसमस 2020 के मौके पर शादी की है। लेकिन ये उनके पांचवें पति हैं। दरअसल उन्होंने एक ही शख्स से दो बार शादी और तलाक लिया था, जिसके कारण गिनती में यह उनकी छटवीं शादी हुई। दोनों की शादी वैंकुवर आईलैंड में हुई है।

25 साल से चल रहा पामेला की शादियों का सिलसिला
पामेला की पहली शादी टॉमी ली से 1995 में हुई थी। टॉमी और पामेला के दो बेटे ब्रैंडन थॉमस और डायलेन जॉगर हैं। हालांकि महज 3 साल बाद 1998 में दोनों का तलाक हो गया। पामेला ने दूसरी शादी सिंगर किड रॉक से 2006 में की, लेकिन एक साल में ही दोनों अलग हो गए। 2007 में पामेला ने रिक सालोमन से शादी की लेकिन 2008 में तलाक ले लिया, बाद में पामले और रिक ने 2014 में दोबारा शादी की और 2015 में फिर अलग हो गए। 2020 में पामेला ने पांचवीं बार जॉन पीटर्स से शादी की, लेकिन महज 12 दिन में ही दोनों का डिवोर्स हो गया।

इनके अलावा पामेला और विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे का रिश्ता भी सुर्खियों में रहा। वे अक्सर लंदन में इक्वाडोरियन दूतावास का दौरा करती थीं, जहां असांजे 2012 के बाद से राजनीतिक शरण में रह रहे हैं। असांजे पर 2010 में स्वीडन की यात्रा के दौरान बलात्कार के आरोप लगे थे, तब से वे इसी दूतावास में हैं।

दो दिन पहले ही सोशल मीडिया को कहा गुडबाय
इसी हफ्ते पामेला ने यह खुलासा किया था कि वे सोशल मीडिया छोड़ रही हैं। उन्होंने कहा था- वे अब ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट नहीं करेंगी। पामेला ने एक पोस्ट में लिखा था- यह मेरी सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आखिरी पोस्ट होगी। पामेला ने कहा था कि वे कभी भी सोशल मीडिया में इंटरेस्टेड नहीं रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES