विज ने लोगों की समस्याएं सुनीं:दो माह बाद ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ सचिवालय पहुंचे गृह मंत्री अनिल विजप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करीब दो माह बाद सचिवालय में कार्यालय पहुंचे। कोरोना संक्रमण की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब रहा। हालांकि अभी भी वे पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर हैं। गुरुवार को उन्होंने कार्यालय में न केवल फाइलें निपटाईं बल्कि, लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
इसके साथ ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, मुख्य सचिव विजय वर्धन, होम सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा के अलावा अनेक विधायक व अधिकारी भी उनका हालचाल जानने कार्यालय में पहुंचे। विज इससे पहले आखिरी बार 3 दिसंबर को कार्यालय आए थे। उन्होंने गुरुवार को पीजीआई चंडीगढ़ में अपनी जांच भी कराई।