UPSC परीक्षा पर सुनवाई:सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल हलफनामे पर केंद्र को लगाई फटकार,
January 29, 2021
NCC कैडेट्स के बीच मोदी:प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती,
January 29, 2021

राजस्थान के 9 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम, बिहार के 6 जिलों में सीवियर कोल्डडेपहाड़ीक्षेत्रोंमें हो रही बर्फबारी

सर्दी से राहत नहीं:राजस्थान के 9 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम, बिहार के 6 जिलों में सीवियर कोल्ड डेपहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और बिहार सहित कई मैदानी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार को राजस्थान के 9 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम रहा। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा माइनस 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश की राजधानी में भोपाल में 12 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलीं।

लद्दाख की जंसकार नदी जमी, पर्यटक लुत्फ उठा रहेमाउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा माइनस 3 डिग्री
राजस्थान में बीती रात 9 शहरों का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। माउंट आबू का तापमान लगातार दूसरे दिन माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कड़ाके की सर्दी के चलते दोपहर में तेज धूप खिलने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। राजधानी जयपुर में रात का पारा 0.6 डिग्री लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग ने कहा है कि 11 जिलों में अगले तीन दिन तक शीतलहर चलने का अनुमान है।

दो दिन और रहेगी शीतलहर, गिरेगा पारा
अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर में अगले दो दिन शीतलहर चलने का अनुमान है। 1 फरवरी से ही लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। भीलवाड़ा, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, चूरू में कई स्थानों पर एक-दो दिन में पाला पड़ने की भी चेतावनी दी गई है।MP के भोपाल में 12 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं, सुबह रही धुंध
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा। यहां दिनभर 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसके कारण ठंडक बरकरार रही। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ट्रेंड के आधार पर अगले तीन-चार दिन तक दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा।बिहार की राजधानी में पहली बार सीवियर कोल्ड डे
पटना, गया, मुजफ्फरपुर सहित बिहार के छह जिलों में बीते दिन सीवियर कोल्ड की स्थिति रही। जबकि, पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज में कोल्ड डे था। इस सीजन में पटना में पहली बार सीवियर कोल्ड की स्थिति रही है। इस दौरान पटना सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में मिनिमम टेम्परेचर 9 डिग्री से कम और मैक्सिमम टेम्परेचर 20 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। मैक्सिमम टेम्परेचर में अगर 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाए तो वह दिन कोल्ड डे और 6.5 डिग्री की गिरावट हो तो सीवियर कोल्ड डे कहलाता है।

पटना में गुरुवार को मैक्सिमम टेम्परेचर 19.2 डिग्री और मिनिमम टेम्परेचर 7.1 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में ये स्थिति 30 जनवरी तक रहेगी। इस दौरान मौसम सर्द होने के साथ ही घना कोहरा रहेगा। 31 जनवरी को हिमालय क्षेत्र से आने वाली हवाओं का असर पटना, गया सहित बिहार के 13 जिलों में दिखाई देगा, जिससे कोहरे से निजात मिलने के आसार हैं।

पंजाब में दिन और रात के तापमान में भारी अंतर, अभी दो दिन रहेगी धुंध
​​​​​​​पंजाब में रात का तापमान 1.4 से 6 डिग्री के बीच चल रहा है। वहीं, दिन का तापमान औसतन 20 डिग्री है। गुरुवार को मौसम साफ रहा और सुबह से धूप निकली, जिससे पारा कई शहरों में 20 डिग्री के पार पहुंच गया है। पहाड़ी क्षेत्रों की ठंडी हवाओं के कारण रात में सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार हवा का लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इससे फरवरी के पहले हफ्ते में बूंदाबांदी के आसार बन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES