भारत vs इंग्लैंड:इंग्लिश ओपनर बर्न्स बोले- पेस फ्रेंडली पिच की उम्मीद,

भारत vs इंग्लैंड:इंग्लिश ओपनर बर्न्स बोले- पेस फ्रेंडली पिच की उम्मीद, बुमराह के नेतृत्व में भारतीय तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म मेंइंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स ने कहा है कि उन्हें इस बार भारत में पेस फ्रेंडली पिच की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में चेन्नई और मोटेरा में स्पिन की जगह पेस को मदद देने वाली पिच देखने को मिल सकती है।

लीच और डॉम बेस पहली बार भारत में खेलेंगे
इंग्लैंड के मौजूद स्क्वॉड में शामिल 2 स्पिनर्स डॉम बेस और जैक लीच पहली बार भारत में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। बर्न्स ने कहा कि इसको लेकर दोनों पर कोई दबाव नहीं है। श्रीलंका में दूसरे टेस्ट में इन दोनों जैसी बॉलिंग की, उम्मीद है भारत में भी वे वैसी ही बॉलिंग करेंगे। वे भारत में भी ढल जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में लीच और बेस ने मिलकर 10 विकेट लिए थे।

बुमराह से बचकर रहने की जरूरत
बर्न्स ने कहा कि भारतीय दौरे पर बुमराह सबसे बड़ी चुनौती होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बुमराह का रन अप और एक्शन है, वह काफी यूनीक है। हम उनके बॉलिंग एक्शन को रीड कर रहे हैं। साथ ही उनके स्विंग और सीम पर भी नजर बनाए हुए हैं।

बर्न्स ने 3 महीने से प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला
बर्न्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पैटरनिटी लीव पर थे। उन्होंने अक्टूबर 2020 के बाद से कोई प्रोफेशनल क्रिकट नहीं खेला है। बर्न्स के पास टेस्ट में तैयारी के लिए सिर्फ भारत-A के खिलाफ प्रैक्टिस मैच ही होगा। बर्न्स ने कहा कि हम प्रैक्टिस को लेकर कुछ नहीं कर सकते। टाइट शेड्यूल की वजह से इसको बदला नहीं जा सकता। हमें बसे अपने मैच पर ध्यान देना है।

ओपनिंग के लिए बर्न्स की क्राउली और सिबली से टक्कर
​​​​​​​इंग्लैंड में ओपनिंग के लिए रोरी बर्न्स को जैक क्राउली और डॉम सिबली से चुनौती मिल सकती है। इस पर बर्न्स ने कहा कि ओपनिंग बैटिंग का सबसे मुश्किल पोजिशन होता है। इस दौरान गेंद स्विंग होती है, स्किड करती है। हमारे पास यहां की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने के लिए तीन दिन का समय है।

भारतीय दौरे पर इंग्लैंड टीम मानसिक तौर पर ढलने की जरूरत
बर्न्स ने कहा कि इसके बाद हम मानिसक तौर पर खुद को यहां ढालने की कोशिश करेंगे। जैसे कि डोमिनीक सिबली ने श्रीलंका दौरे पर किया था। पहली पारी में विफल रहने के बाद उन्होंने गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। मुझे लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    पंत के पीछे पड़े घरवाले:नए घर की तलाश में है भारत का विकेटकीपर-बल्लेबाज
    January 29, 2021
    कोरोना नियमों का उल्लंघन:पार्टनर जॉर्जिना के साथ छुट्टियां मनाने गए रोनाल्डो मुश्किल में पड़ सकते हैं,
    January 29, 2021