शरमन जोशी के पिता और दिग्गज थिएटर एक्टर अरविंद जोशी का निधन,
January 29, 2021
कान्स का किस्सा:प्रियंका का खुलासा- रेड कार्पेट से ठीक पहले ड्रेस की चेन टूटी
January 29, 2021

बाजीगर का किस्सा:रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थीं सही एक्सप्रेशन

बाजीगर का किस्सा:रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थीं सही एक्सप्रेशन तो शाहरुख खान ने किया था पिंचशाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन ऑन-स्क्रीन कपल के तौर पर मशहूर हैं। उनकी जोड़ी 1993 में आई अब्बास-मस्तान की फिल्म बाजीगर से मशहूर हुई थी। इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शाहरुख ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कुछ साल पहले सुनाया था जिसका वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख बता रहे हैं की एक रोमांटिक सीन की शूटिंग के समय क्या-क्या हुआ था?

शाहरुख ने किया था काजोल को पिंच

शाहरुख वीडियो में बताते हैं, फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘बाजीगर ओ बाजीगर’ की कुछ लाइन्स थीं-मेरा दिल था अकेले तूने खेल ऐसा खेला’। इन लाइनों पर काजोल को कुछ सेंशुअस एक्सप्रेशन देने थे जो उनसे नहीं हो पा रहा था। हम दोनों नए थे। काजोल वैसे एक्सप्रेशन देने की कोशिश कर रही थीं लेकिन वो बहुत नकली लग रहे थे क्योंकि नॉर्मल लाइफ में ऐसे एक्सप्रेशन कहीं भी कोई नहीं देता। फिर काजोल ने आगे कहा, मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मेरे वैसे एक्सप्रेशन आ ही नहीं पा रहे थे, कभी टाइमिंग गड़बड़ हो जाती तो कभी कुछ।

शाहरुख ने आगे कहा,फिर कोरियोग्राफर सरोज खान जी ने मुझसे कहा, तुम उसको ऐसा कुछ पिंच-विंच कर दो। फिर मैंने वैसा ही किया और शॉट ओके हो गया। ये सुनने में वल्गर लगता है लेकिन था नहीं।

इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाकर शाहरुख रातोंरात स्टार बन गए थे और उनका करियर चमक चुका था।

साथ दीं कई हिट फिल्में

बाजीगर के बाद शाहरुख-काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी सफल फ़िल्में दीं। ऑन स्क्रीन के अलावा दोनों ऑफ़ स्क्रीन भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। काजोल ने शाहरुख की पिछली फिल्म जीरो में भी एक गेस्ट अपीयरेंस दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES