विज ने लोगों की समस्याएं सुनीं:दो माह बाद ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ सचिवालय पहुंचे गृह मंत्री अनिल विज
January 29, 2021
कार्रवाई:पुलिस ने रात में रेड कर हमलावरों को उठाया, एक आर्मी में सिलेक्ट हो चुका,
January 29, 2021

फरवरी में सड़कों पर उतारी जाएंगी रोडवेज की सभी बसें, अभी करीब 3500 बसों में 2300 बसें चल रही हैं

फरवरी में सड़कों पर उतारी जाएंगी रोडवेज की सभी बसें, अभी करीब 3500 बसों में 2300 बसें चल रही हैंपिछले साल मार्च में कोरोना संक्रमण की वजह से बंद हुईं रोडवेज की सभी बसें जल्द सड़कों पर नजर आएंगी। संक्रमण घटने के बाद धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ाई जा रही थी। परंतु दो माह पहले किसान आंदोलन के बीच यह सिलसिला फिर रुक गया था। परंतु, अब परिवहन विभाग सभी बसों को सड़कों पर लाने की तैयारी में है।

प्रदेश में रोडवेज की करीब 3500 बसें हैं, इनमें 2300 बसें ही यात्रियों को सफर करा रही हैं। अब संक्रमण भी कम हो चुका है। साथ ही प्रदेश में जगह-जगह धरने पर बैठे किसान भी उठने लगे हैं। इसलिए, परिवहन विभाग सभी बसों के संचालन के लिए विचार कर रहा है। अभी ट्रेनें भी कम चल रही हैं। हाल यह है कि प्रदेश में एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है।

इसलिए, अगर रोडवेज बसें सड़कों पर उतरती हैं तो न केवल यात्रियों की संख्या ज्यादा रहने से लाभ होगा बल्कि, यात्रियों को भी गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगले एक सप्ताह यानी फरवरी में सभी बसों को सड़कों पर उतार दिया जाएगा। अभी 2300 रोडवेज बसों के अलावा किलोमीटर स्कीम और सहकारी बसों का संचालन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES