पानीपत के अस्पताल में गैंगरेप:गैलेक्सी हॉस्पिटल में दुष्कर्म करने वाले एक कर्मचारी को जेल भेजा, दूसरा अभी फरारअसंध रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में दो कर्मचारियों ने किया था मरीज युवती के साथ रेप
युवती की मेडिकल रिपोर्ट आना अभी बाकी, गुरुवार को दर्ज किए गए 164 के बयान
असंध रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में युवती के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी कर्मचारी को जेल भेज दिया है। अभी दूसरा आरोपी कर्मचारी पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं, गुरुवार को पीड़ित युवती के 164 के बयान दर्ज कराए गए। युवती की मेडिकल रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मॉडल टाउन पुलिस थाना क्षेत्र की असंध रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के ICU में भर्ती सफीदों क्षेत्र की 22 साल युवती के साथ 26 जनवरी की रात को अस्पताल के कर्मचारी मंजीत और सुनील ने गैंगरेप किया था। पीड़ित युवती मानसिक रूप से कुछ कमजोर है। सुबह होने पर युवती के पास पहुंचे परिजन को उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजन ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया।
CCTV फुटेज में आरोपी मंजीत और सुनील पीड़ित युवती के बैड के चारों ओर चादर लगाते और फिर घंटे तक उसके पास रुकते नजर आए हैं। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को बुलाकर आरोपी मंजीत को उनके हवाले कर दिया था। हालांकि, तब तक दूसरा आरोपी कर्मचारी सुनील हॉस्पिटल से जा चुका था।
उधर, मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी सौंधापुर के मंजीत का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पीड़िता के 164 के बयान दर्ज किए गए हैं। गैंगरेप के दूसरे आरोपी सुनील की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।