भारत vs इंग्लैंड:इंग्लिश ओपनर बर्न्स बोले- पेस फ्रेंडली पिच की उम्मीद,
January 29, 2021
घर वापसी के तीसरे दिन आंदोलन वापसी:प्रदेशभर की खाप गुरुवार रात को एक्टिव हुईं,
January 30, 2021

कोरोना नियमों का उल्लंघन:पार्टनर जॉर्जिना के साथ छुट्टियां मनाने गए रोनाल्डो मुश्किल में पड़ सकते हैं,

कोरोना नियमों का उल्लंघन:पार्टनर जॉर्जिना के साथ छुट्टियां मनाने गए रोनाल्डो मुश्किल में पड़ सकते हैं, पुलिस कर रही जांचपुर्तगाल और युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मुश्किलों में पड़ सकते हैं। उनपर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। दरअसल, 2 दिनों के रेस्ट पर वे पहड़ों में छुट्टियां मनाने गए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।

दो दिन के रेस्ट पर पहाड़ों में छुट्टी मनाने गए थे रोनाल्डो
इटैलियन क्लब युवेंटस से खेलने वाले रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ मंगलवार और बुधवार को नॉर्थ-वेस्ट इटली के वाले डि ऑस्टा क्षेत्र में कोरमायुर में छुट्टियां बिताने गए थे। दोनों ने यहां दो दिन बिताए। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया।

कोरोना नियमों के मुताबिक उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं
इटैलियन लीग में खेलने वाले रोनाल्डो पास के एरिया पीडमोंट में रहते हैं। हालांकि कोरोना वायरस के मौजूदा नियमों के मुताबिक उन्हें अपने घर से दूसरे क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं है। वे सिर्फ इमरजेंसी कंडिशन यानी अपने दूसरे घर जाने के लिए ही सिर्फ यात्रा कर सकते हैं।

मामले की जांच कर रही है पुलिस
इसके अलावा उन्हें दो क्षेत्रों की यात्रा करने की इजाजत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोप साबित होने पर रोनाल्डो के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है।

फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
​​​​​​​रोनाल्डो ने हाल ही में फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रिया के जोसफ बिकान, ब्राजील के लीजेंड पेले और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि 20 जनवरी को इटेलियन सुपर कप के फाइनल में हासिल की। सबसे ज्यादा गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद बिकान 759 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

मेसी 719 गोल के साथ 5वें नंबर पर
सबसे ज्यादा गोल की लिस्ट में पेले 757 गोल के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनके बाद हमवतन रोमारियो हैं, जिन्होंने 743 गोल दागे। मेसी 5वें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने अब तक 719 गोल किए हैं। फिलहाल, मेसी और रोनाल्डो के बीच 41 गोल का अंतर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES